13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘मैं कश्मीरी पंडित हूं’, वे संसद में बोलने नहीं देते, हमें दबा देते हैं, केन्द्र पर राहुल गांधी का गंभीर आरोप

Jammu Kashmir, Rahul Gandhi, Modi Government: वे संसद में बोलने नहीं देते हैं, हमें दबा देते हैं. मैं संसद में पेगासस, राफेल, जम्मू-कश्मीर, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी के बारे में नहीं बोल सकता. ये लोग हिंदुस्तान की सभी संस्थाओं पर हमला कर रहे हैं. केन्द्र सरकार पर राहुल गांधी ने बड़ा आरोप लगाया है.

Jammu Kashmir, Rahul Gandhi, Modi Government: वे संसद में बोलने नहीं देते हैं, हमें दबा देते हैं. मैं संसद में पेगासस, राफेल, जम्मू-कश्मीर, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी के बारे में नहीं बोल सकता. ये लोग हिंदुस्तान की सभी संस्थाओं पर हमला कर रहे हैं. केन्द्र सरकार पर इतना बड़ा आरोप कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लगाया है. जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने ये बातें कही हैं. उन्होंने यह भी कहा कि, मैं कश्मीरी पंडित हूं.

सिर्फ यहीं नहीं अपने दौरे में राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा वापस करने की भी मांग की है. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव होने चाहिए. वहीं, राहुल गांधी ने कहा कि वर्तमान सरकार भारत में सभी संस्थानों पर हमले कर रही है. लोकतांत्रिक संविधान पर भी हमला किया जा रहा है.

गौरतलब है कि राहुल गांधी दो दिवसीय दौरा पर जम्मू कश्मीर आएं है. यहां वो मंगलवार 10 अगस्त को खीर भवानी माता के दर्शन किए. और उनकी आशिर्वाद लिया. इसके बार राहुल गांधी डल लेक किनारे स्थित हजरतबल दरगाह भी गये. इसके बाद राहुल गांधी ने नवनिर्मित कांग्रेस भवन का भी उद्घाटन किया. उद्घाटन के बाद राहुल गांधी बीजेपी और केन्द्र सरकार पर जमकर बरसे.

Also Read: भड़काऊ भाषण मामला : एक्शन में आई दिल्ली पुलिस, अश्वनी उपाध्याय समेत 6 गिरफ्तार, पूछताछ जारी

अपने भाषण में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि, केन्द्र सरकार देस को बांटना चाहती है. लेकिन हम एसा नहीं होने देंगे. हम देश को बांटने वाली ताकतों के खिलाफ लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि जल्द ही राज्य का दर्जा बहाल होगा. और यहां निष्पक्ष चुनाव होंगे. वहींस राहुल गांधी के साथ साथ गुलाम नबी आजाद ने भी केन्द्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केन्द्र ने राज्य को दो भागों में बांच दिया है.

Also Read: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, सांसदों और विधायकों पर दर्ज आपराधिक मामले नहीं होंगे वापस, लेनी होगी HC की इजाजत

Posted by: Pritish Sahay

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel