21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Punjab Election 2022: किसके सिर सजेगा पंजाब का ताज ? टेंशन में कांग्रेस, सुखबीर बादल ने किया ये वादा

Punjab Chunav 2022: पंजाब विधनसभा चुनाव के बाद यदि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के साथ अकाली दल का गठबंधन सत्ता पर काबिज होता है तो एक अनुसूचित जाति और एक हिंदू विधायक को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाने का काम किया जाएगा.

Punjab Election 2022 : पंजाब विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है. सभी पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. जहां भाजपा पूर्व मुख्‍यमंत्री अमरिंदर सिंह के साथ चुनावी अखाड़े में उतरने की तैयारी में हैं. वहीं आम आदमी पार्टी भी जनता के बीच पूरी तरह सक्रिय है. इस बीच शिरोमणि अकाली दल प्रमुख सुखबीर बादल ने कहा है कि सूबे में अकाली दल-बसपा गठबंधन यदि सत्ता में आता है तो प्रदेश के दो उप मुख्यमंत्रियों में से एक मायावती की अगुवाई वाली पार्टी से होगा.

क्‍या कहा सुखबीर बादल ने

बंगा में लोगों के एक समूह को संबोधित करने के बाद सुखबीर ने शनिवार को पत्रकारों से बात की. उन्होंने कहा कि मैं यह घोषणा कर चुका हूं कि एक उपमुख्यमंत्री बसपा से होगा. शिरोमणि अकाली दल (शिअद) ने इससे पहले कहा था कि अगले साल होने वाले पंजाब विधनसभा चुनाव के बाद यदि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के साथ उसका गठबंधन सत्ता पर काबिज होता है तो एक अनुसूचित जाति और एक हिंदू विधायक को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाने का काम किया जाएगा.

गंठबंधन के तहत सीट तय

आपको बता दें कि 2022 के शुरुआत में पंजाब विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इससे पहले शिअद ने बसपा के साथ गठबंधन किया है. सीटों के समझौते के तहत पंजाब के 117 विधानसभा सीटों में से बसपा 20 पर अपने उम्मीदवार उतारेगी जबिक शेष पर शिअद का उम्मीदवार होगा.

Also Read: Punjab Election 2022: ‘मक्‍के दी रोटी, सरसों दा साग’, पंजाब चुनाव के पहले किसानों के घर सीएम चन्‍नी
भाजपा के साथ जाएंगे कैप्‍टन अमरिंदर सिंह

पंजाब विधानसभा चुनाव में इस बार कांग्रेस की टेंशन बढ़ने वाली है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्‍योंकि प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री और कांग्रेस छोड़कर अपनी अलग पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी बनाने वाले कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने पिछले दिनों कहा है कि हमारी दो पार्टियों से बातचीत जारी है. हमारा लक्ष्‍य अगामी चुनाव जीतना है और हम इसमें जरूर कामयाब होंगे.

आगे कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि पंजाब विधानसभा चुनाव के पहले हमारा गंठबंधन बनेगा. आपको बता दें कि कैप्‍टन की पार्टी भाजपा और शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के साथ गंठबंधन कर सकती है जो सत्ता पर काबिज कांग्रेस को परेशानी में डालने का काम करेगी.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel