पंजाब पुलिस ने 'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख भगोड़े अमृतपाल सिंह की कुछ तस्वीरें जारी कीं हैं. वहीं इस पर पंजाब के आईजीपी सुखचैन सिंह गिल ने कहा कि, "अमृतपाल सिंह की अलग-अलग वेश में कई तस्वीरें हैं. हम ये सभी तस्वीरें जारी कर रहे हैं. मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप उन्हें डिस्प्ले करें ताकि लोग लोग अमृतपाल को गिरफ्तार करने में हमारी मदद कर सकें.''
चार लोगों ने अमृतपाल को भगाने में मदद की, चारों गिरफ्तार
आईजीपी सुखचैन सिंह गिल ने कहा, हमने इस मामले में चार और लोगों- मनप्रीत, गुरदीप, हरप्रीत और गुरपेज को गिरफ्तार किया है. इन्हीं चारों लोगों ने अमृतपाल सिंह को ब्रेजा गाड़ी में नाका प्वाइंट से भगाने में मदद की थी. हमने वाहन, एक राइफल और अन्य उपकरण बरामद किए हैं और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
अबतक 154 लोग हिरासत में
IGP ने बताया कि, प्रारंभिक जांच में पता चला कि अमृतपाल नंगल अंबियन में गुरुद्वारा साहिब गए था, जहां अमृतपाल ने कपड़े बदले और दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर फरार हो गया. IGP ने कहा कि, टीमें काम कर रही हैं, आगे की जांच जारी है. अब तक कुल 154 लोगों को गिरफ्तार कर हिरासत में लिया गया है. राइफल और रिवाल्वर समेत करीब 12 हथियार बरामद किए गए हैं.