ePaper

26 जनवरी से पहले पाकिस्तान की बड़ी आतंकी साजिश नाकाम, पंजाब पुलिस ने BKI मॉड्यूल पकड़ा, 5 गिरफ्तार

24 Jan, 2026 1:30 pm
विज्ञापन
Punjab Police foil terror plot ahead of 2026 Republic Day 5 BKI module arrests in Hoshiarpur-Amritsar.

पंजाब के डीजीपी (दाएं) और गिरफ्तार लोगों से बरामद किए गए हथियार. फोटो- एक्स.

भारत के रिपब्लिक डे से पहले सुरक्षा एजेंसियां काफी अलर्ट हैं. पंजाब पुलिस की अमृतसर स्थित स्टेट स्पेशल ऑपरेशंस सेल ने शुक्रवार को बब्बर खालसा इंटरनेशनल से जुड़े 5 मॉड्यूल्स को गिरफ्तार किया. इनके पास से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए गए.

विज्ञापन

पंजाब पुलिस ने रिपब्लिक डे (26 जनवरी) से पहले एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया. अमृतसर स्थित स्टेट स्पेशल ऑपरेशंस सेल (SSOC) ने प्रतिबंधित संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) से जुड़े एक मॉड्यूल का पर्दाफाश करते हुए एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी किसी सुरक्षा ठिकाने पर जल्द हमला करने की तैयारी में था. पुख्ता खुफिया सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में उसके पास से एक हैंड ग्रेनेड, आधुनिक पिस्तौल और कारतूस बरामद किए गए. पंजाब में सुरक्षा एजेंसियां रिपब्लिक डे पहले काफी चौकस हैं, इस कार्रवाई से 26 जनवरी से पहले संभावित बड़ी वारदात टल गई.

पंजाब के पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने X पर जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी विदेश में बैठे कथित हैंडलरों निशान जौरियां, आदेश जमराई और सिम्मा देओल के संपर्क में था. उन्होंने बताया कि वह उनके निर्देशों पर काम कर रहा था. इस संबंध में SSOC अमृतसर थाने में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अब इस नेटवर्क की अन्य कड़ियों और फंडिंग स्रोतों का पता लगाने में जुटी है. पुलिस ने दोहराया कि राज्य में शांति बनाए रखने के लिए संगठित अपराध और आतंक से जुड़े नेटवर्क पर सख्ती जारी रहेगी.

अमृतसर की यह गिरफ्तारी उसी दिन बाद में होशियारपुर जिले में चलाए गए एक अन्य बड़े आतंकवाद-रोधी अभियान के तुरंत बाद हुई. होशियारपुर पुलिस और काउंटर इंटेलिजेंस जालंधर की संयुक्त टीम ने उस अभियान में BKI से जुड़े एक और मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर गढ़शंकर क्षेत्र से चार लोगों को गिरफ्तार किया.

इन आरोपियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक बरामद हुए. जब्त सामान में 2.5 किलोग्राम आरडीएक्स से तैयार एक आईईडी, दो पिस्तौल और जिंदा कारतूस शामिल हैं. शुरुआती जांच में संकेत मिले हैं कि इस विस्फोटक का इस्तेमाल भी गणतंत्र दिवस के आसपास किसी खास निशाने पर हमले के लिए किया जाना था.

गिरफ्तार लोगों की पहचान दिलजोत सिंह सैनी, हरमन उर्फ हैरी, अजय उर्फ मेहरा और अर्शदीप सिंह उर्फ अरश कंडोला के रूप में हुई है. इन सबके खिलाफ, गढ़शंकर थाने में गैरकानूनी गतिविधियां (निवारण) अधिनियम (UAPA) और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है.

इन गिरफ्तारियों के बाद होशियारपुर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है, होटलों और लॉजों में सघन तलाशी ली जा रही है और लगातार गश्त की जा रही है. पुलिस का कहना है कि इस कथित अंतरराष्ट्रीय आतंकी नेटवर्क की पूरी साजिश और दायरे का पता लगाने के लिए जांच जारी है.

ये भी पढ़ें:- पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में रेलवे लाइन के पास धमाका, लोको पायलट घायल, रिपब्लिक डे पहले सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी

ये भी पढ़ें:- झारखंड के सारंडा में सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन, एक महिला समेत 4.49 करोड़ के इनामी 13 नक्सली ढेर

विज्ञापन
Anant Narayan Shukla

लेखक के बारे में

By Anant Narayan Shukla

इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें