Punjab News: पंजाब पुलिस ने 'वारिस पंजाब दे' के मुखिया अमृतपाल सिंह के कई साथियों को हिरासत में लिया है. वहीं, अमृतपाल सिंह फरार चल रहा है. पंजाब पुलिस ने ये जानकारी दी है. वहीं, पंजाब के कई जिलों में रविवार रात 12 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं. बताया जा रहा है कि पुलिस ने गिरफ्तार लोगों से हथियार और दो गाड़ियां बरामद की हैं. अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) के खिलाफ तीन मामले दर्ज हैं, जिसमें से 2 हेट स्पीच से संबंधित है. मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी से माहौल न बिगड़े, इसलिए नेट सेवाएं बंद की गई हैं.
अमृतपाल के समर्थकों ने सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो
'वारिस पंजाब दे' के प्रमुख अमृतपाल सिंह के कुछ समर्थकों ने सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो साझा कर दावा किया कि पुलिसकर्मी उनका पीछा कर रहे हैं. एक वीडियो में अमृतपाल को एक वाहन में बैठे हुए भी देखा जा सकता है और उसके एक सहयोगी को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि पुलिसकर्मी भाई साहब यानि अमृतपाल सिंह के पीछे पड़े हैं.
अमृतपाल का समागम कैंसल
इससे पहले, बठिंडा के रामपुरा फूल में रखा गया अमृतपाल का समागम भी कैंसल कर दिया गया था. अमृतपाल को वहां 9:30 बजे पहुंचना था, लेकिन वह नहीं पहुंचा तो स्टेज से कार्यक्रम रद्द करने का एलान कर दिया गया. एक अन्य समर्थक ने वीडियो साझा किया है, जिसमें वह दावा कर रहा है कि पुलिसकर्मी उसका पीछा कर रहे हैं. बताते चलें कि पिछले महीने अमृतपाल और उसके समर्थक तलवारें और पिस्तौल लहराते हुए अमृतसर शहर के बाहरी इलाके में अजनाला थाने में घुस गए थे. इस दौरान, अमृतपाल के एक करीबी को छुड़ाने के लिए उनकी पुलिस के साथ झड़प हो गई थी.