24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Punjab Crime News: कबड्डी खिलाड़ी संदीप सिंह मर्डर केस में पंजाब पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 4 गिरफ्तार

अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी संदीप सिंह की हत्या के मामले में पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. डीजीपी पंजाब ने इसकी जानकारी दी.

Kabaddi Player Sandeep Singh Murder Case अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी संदीप सिंह की हत्या के मामले में पंजाब पुलिस (Punjab Police) को बड़ी कामयाबी मिली है. पंजाब पुलिस ने संदीप सिंह हत्या मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. डीजीपी पंजाब ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने इस हत्या मामले में कनाडा में रहने वाले स्नोवर ढिल्लों समेत तीन मुख्य साजिशकर्ताओं के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है. अन्य दो साजिशकर्ता कनाडा और मलयेशिया में रहते हैं.

अज्ञात हमलावरों ने संदीप सिंह नंगल की गोली मारकर कर दी थी हत्या

पुलिस की पूछताछ के दौरान एक आरोपी ने बताया कि स्नोवर ढिल्लों ने नेशनल कबड्डी फेडरेशन ऑफ ओंटारियो का गठन किया था और विभिन्न खिलाड़ियों को अपने फेडरेशन में शामिल होने के लिए मनाने की कोशिश की. हालांकि, अधिकतर प्रसिद्ध कबड्डी खिलाड़ी संदीप सिंह द्वारा प्रबंधित मेजर लीग कबड्डी से जुड़े थे, जिससे स्नोवर का महासंघ असफल रहा. गौरतलब है कि बीते दिनों कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी संदीप सिंह नंगल अंबिया की अज्ञात हमलावारों ने गोली मारकर हत्‍या कर दी थी. संदीप के सिर और सीने पर करीब 20 राउंड फायरिंग की गई, जिसके बाद उनकी मौके पर ही मौत हो गई.


एक दशक से भी ज्यादा समय तक कबड्डी की दुनिया पर संदीप ने किया था राज

संदीप सिंह ने एक दशक से भी ज्यादा समय तक कबड्डी की दुनिया पर राज किया था. उन्होंने पंजाब के अलावा कनाडा, अमेरिका, ब्रिटेन में भी अपनी प्रतिभा का उम्दा प्रदर्शन किया था. घटनास्थल पर मौजूद लोगों के मुताबिक, कबड्डी खिलाड़ी पर हमला करने वाले हमलावरों में करीब बारह लोग शामिल हैं. इस घटना से संबंधित एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि हमलावर दूर से ही संदीप सिंह पर सिलसिलेवार गोलियां चला रहे हैं और लोग मौके से भागते नजर आ रहे हैं. एथलेटिक टैलेंट और कबड्डी में विशेषज्ञता की वजह से उन्हें कभी-कभी डायमंड प्रतिभागी भी कहा जाता था.

Also Read: Punjab Cabinet Meeting: पंजाब कैबिनेट की पहली बैठक में बड़ा फैसला, 25000 रिक्त पदों पर होगी नई भर्ती

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें