10.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Punjab News: शहीद भगत सिंह के पुश्तैनी घर का बिजली कनेक्शन कटा, जानें क्या है सच

शहीद भगत सिंह नगर जिला प्रशासन ने मीडिया के एक धड़े में आई उन खबरों का खंडन किया कि खटकड़कलां में महान स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के पुश्तैनी घर का बिजली कनेक्शन काट दिया गया था. प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि कोई बिल लंबित नहीं था.

स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के पैतृक गांव को लेकर मीडिया में दावा किया गया था कि वहां बिजली कनेक्शन काट दिया गया है. लेकिन अब इसपर बड़ा खुलासा हुआ है. प्रशासन से मीडिया में चल रही खबरों पर अपनी प्रतिक्रिया दे दी है और सच्चाई बता दी है. आइये जानते हैं प्रशासन ने बिजली कनेक्शन के बारे में क्या बयान दिया.

प्रशासन ने भगत सिंह के पुश्तैनी घर का बिजली कनेक्शन काटे जाने की खबर का किया खंडन

शहीद भगत सिंह नगर जिला प्रशासन ने मीडिया के एक धड़े में आई उन खबरों का खंडन किया कि खटकड़कलां में महान स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह के पुश्तैनी घर का बिजली कनेक्शन काट दिया गया था. प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि कोई बिल लंबित नहीं था. उपायुक्त नवजोत पाल सिंह रंधावा ने कहा, असल में, पावरकॉम के पास 6760 रुपये का अग्रिम बिल भुगतान है.

Also Read: शहीद भगत सिंह के नाम से जाना जाएगा चंडीगढ़ एयरपोर्ट, PM मोदी के ऐलान का सीएम भगवंत मान ने किया स्वागत

प्रशासन ने पुश्तैनी घर के नाम का इस्तेमाल न करने की अपील की

शहीद भगत सिंह नगर जिले में खटकड़कलां स्वतंत्रता सेनानी का पैतृक गांव है. जिले का नाम भगत सिंह के नाम पर रखा गया था. उपायुक्त ने मीडिया के एक धड़े से स्वतंत्रता सेनानी के पुश्तैनी घर के नाम का इस्तेमाल न करने की अपील की, क्योंकि ऐतिहासिक जगह से लाखों लोगों की भावनाएं जुड़ी हुई हैं.

Also Read: CM अरविंद केजरीवाल का ऐलान, शहीद भगत सिंह के नाम पर होगा दिल्ली के सैनिक स्कूल का नाम, जानिए खास बातें

बिजली मंत्री ने कहा, भगत सिंह के पैतृक घर का कनेक्शन कभी नहीं काटा गया

इससे पूर्व, बिजली मंत्री हरभजन सिंह ने भी स्पष्ट किया कि खटकड़कलां में शहीद भगत सिंह के पैतृक घर या संग्रहालय का बिजली कनेक्शन कभी नहीं काटा गया। बयान में कहा गया कि भगत सिंह के पुश्तैनी घर का सांस्कृतिक मामलों के विभाग के नाम पर अलग से बिजली कनेक्शन है.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel