16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Punjab Floods Videos: 37 साल बाद पंजाब में सबसे भयंकर बाढ़, अब तक 30 लोगों की मौत, 2.56 लाख से अधिक प्रभावित

Punjab Floods: पंजाब, हरियाणा और दिल्ली सहित देश के कई राज्यों में भारी बारिश का दौर जारी है. पिछले 37 साल के बाद पंजाब में भीषण बाढ़ आई है. जिसमें अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है और 2 लाख से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं.

Punjab Floods: पंजाब 1988 के बाद सबसे भीषण बाढ़ से जूझ रहा है. अधिकारियों ने बताया कि विनाशकारी बाढ़ में अब तक 30 लोगों की मौत हो चुकी है और 2.56 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं. हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के जलग्रहण क्षेत्रों में भारी बारिश के बाद सतलुज, व्यास और रावी नदियों तथा बरसाती नालों में उफान के कारण राज्य के बड़े हिस्से में बाढ़ आ गई है.

Punjab-Heavy-Rains
पंजाब में बाढ़ का भयावह नजारा

पंजाब के ये जिले बाढ़ से प्रभावित

पंजाब के गुरदासपुर, पठानकोट, फाजिल्का, कपूरथला, तरनतारन, फिरोजपुर, होशियारपुर और अमृतसर सहित कुल 12 जिले बाढ़ से प्रभावित हुए हैं.

स्कूल 3 सितंबर तक बंद

मौजूदा खराब मौसम की स्थिति को देखते हुए, केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के सभी स्कूल तीन सितंबर को बंद रहेंगे.’’ केंद्र शासित प्रदेश के स्कूल मंगलवार को भी बंद रहे.

पिछले 24 घंटे में पटियाला में सबसे अधिक बारिश

मौसम विभाग के अनुसार 24 घंटे की अवधि के दौरान पंजाब के कई स्थानों पर बारिश हुई. उसने बताया कि इस अवधि के दौरान अमृतसर में 18.3 मिमी, पटियाला में 70.5 मिमी, बठिंडा में पांच मिमी, फरीदकोट में एक मिमी, गुरदासपुर में 32.8 मिमी, मनसा में 10 मिमी और मोहाली में 44.5 मिमी बारिश हुई. लगातार हो रही भारी बारिश के साथ-साथ व्यास नदी और काली बेईं बरसाती नाले में बढ़ते जलस्तर के मद्देनजर कपूरथला जिला प्रशासन ने जनता को परामर्श जारी कर नदियों के किनारे से दूर रहने को कहा है.

Punjab-Chief-Minister-Bhagwant-Mann
पीएम भगवंत मान ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया

राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा

पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया और मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार को बाढ़ प्रभावित फिरोजपुर का दौरा किया और राहत एवं पुनर्वास कार्य का जायजा लिया. मुख्यमंत्री मान ने मंगलवार को एक बार फिर केंद्र से पंजाब के 60,000 करोड़ रुपये के ‘बकाया’ कोष जारी करने की मांग करते हुए कहा कि वह क्षेत्र में बाढ़ के मद्देनजर राज्य के अधिकारों की मांग कर रहे हैं, न कि इसके लिए ‘भीख’ मांग रहे हैं.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel