Public Holiday: 25 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा करते हुए चंडीगढ़ प्रशासन ने कहा- “श्री गुरु तेग बहादुर जी के शहीदी दिवस के उपलक्ष्य में 25 नवंबर, 2025 (मंगलवार) को चंडीगढ़ प्रशासन के तहत आने वाले सभी सरकारी दफ्तरों/बोर्डों/निगमों/संस्थानों, जिनमें औद्योगिक प्रतिष्ठान भी शामिल हैं, में सार्वजनिक अवकाश रहेगा.
दिल्ली में बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज और दफ्तर
दिल्ली में भी सार्वजनिक अवकाश की घोषणा मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने एक्स पर पोस्ट डालकर की. उन्होंने ट्वीट किया, “दिल्ली सरकार ने श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहीदी दिवस के पवित्र मौके पर 25 नवंबर 2025 को पब्लिक हॉलिडे घोषित करने का फैसला किया है.” उन्होंने आगे लिखा- गुरु साहिब के साहस, करुणा और धार्मिक स्वतंत्रता के संदेश हमें सदैव प्रेरित करते रहेंगे.
उत्तर प्रदेश सरकार ने अवकाश की तिथि में संशोधन किया
उत्तर प्रदेश में भी गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस पर 25 नवंबर को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है. पहले सरकार की ओर से छुट्टी की घोषणा 24 नवंबर को की गई थी. बयान में बताया गया कि यह छुट्टी पहले 24 नवंबर को होनी थी लेकिन इसे अब 25 नवंबर के लिए पुनर्निर्धारित किया गया है. प्रमुख सचिव (सामान्य प्रशासन) मनीष चौहान ने एक आदेश में बताया कि शासन स्तर पर उचित विचार-विमर्श के बाद संशोधन को मंजूरी दी गई है.

