17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली में कोरोना पर लगाम कसने की तैयारी, क्या पर्याप्त हैं उपाय या फिर संपूर्ण लाॅकडाउन की है जरूरत

Corona Second wave in Delhi : दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वीकेंड कर्फ्यू की घोषणा की है. साथ ही मॉल, जिम, स्पा, ऑडिटोरियम को बंद करने के निर्देश दिये गये हैं. सिनेमा हॉल 30 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे. रेस्टोरेंट वालों को सिर्फ होम डिलीवरी की अनुमति होगी.

Corona Second wave in Delhi : दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वीकेंड कर्फ्यू की घोषणा की है. साथ ही मॉल, जिम, स्पा, ऑडिटोरियम को बंद करने के निर्देश दिये गये हैं. सिनेमा हॉल 30 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे. रेस्टोरेंट वालों को सिर्फ होम डिलीवरी की अनुमति होगी.

लेकिन सवाल यह है कि क्या ये सारे उपाय काफी हैं? क्या इन उपायों से कोरोना की चेन टूट जायेगी? या फिर हम धीरे-धीरे पिछले साल के संपूर्ण लाॅकडाउन की ओर बढ़ रहे हैं?

यह सवाल लाजिमी है क्योंकि एक अप्रैल को जहां देश में 72 हजार केस आये थे, वहीं 14 अप्रैल का आंकड़ा दो लाख के पार पहुंच गया है. ऐेसे में स्थिति की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 17,282 मामले सामने आये हैं, वहीं 104 लोगों की मौत हुई है.

Also Read: Delhi में वीकेंड कर्फ्यू क्यों लगाया गया, क्या है केजरीवाल सरकार नया कोरोना गाइडलाइन

डाॅक्टरों का कहना है कि संक्रमण की दर बहुत तेजी से बढ़ रही है, अगर अस्पतालों पर ऐसे ही बोझ बढ़ता गया तो स्थिति भयावह हो जायेगी. इसलिए यह जरूरी है कि कोरोना के चेन को तोड़ा जाये. इसका एकमात्र उपाय है लाॅकडाउन.

हालांकि देश की अर्थव्यवस्था के मद्देनजर लाॅकडाउन को सही नहीं ठहराया जा सकता है. देश में वैक्सीन 11 करोड़ से ज्यादा लोगों को लग चुका है, बावजूद इसके संक्रमण दर घटने का नाम ही नहीं ले रहा है.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें