13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

PM मोदी की मां हीरा बेन ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाई, प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर दी जानकारी, कहा- आप भी जरूर लगवाएं

PM Narendra Modi Mother Heeraben Modi Covid 19 Vaccine प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बेन को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दे दी गयी है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा है, मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि मेरी मां को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज आज दे दी गई है. मैं आप सभी से अभी अपील करना चाहता हूं कि जो भी वैक्सीन लगवाने के दायरे में आते हैं, वो सभी वैक्सीन लगवाएं और दूसरे लोगों को भी प्रेरित करें.

PM Narendra Modi Mother Heeraben Modi Covid 19 Vaccine प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीरा बेन को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दे दी गयी है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा है, मुझे बताते हुए खुशी हो रही है कि मेरी मां को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज आज दे दी गई है. मैं आप सभी से अभी अपील करना चाहता हूं कि जो भी वैक्सीन लगवाने के दायरे में आते हैं, वो सभी वैक्सीन लगवाएं और दूसरे लोगों को भी प्रेरित करें.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन गुजरात के गांधीनगर में ही रहती हैं. उनकी उम्र 100 साल के करीब है. हालांकि, इस उम्र में भी वह सक्रिय रहती रहती हैं. गौर हो कि पीएम नरेंद्र मोदी को भी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है. पीएम मोदी को एक मार्च को दिल्ली के एम्स में वैक्सीन की डोज दी गई थी.

पीएम नरेंद्र मोदी जब भी गुजरात के दौरे पर जाते हैं, अपनी मां से जरूर मुलाकात करते हैं. इसके अलावा जन्मदिन के अवसर पर भी पीएम मोदी अपनी मां से मिलने जाते रहे हैं. देश में कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे फेज की शुरुआत 1 मार्च से ही हुई थी. इस फेज के तहत 60 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को वैक्सीन दी जा रही है. साथ ही 45 साल से अधिक उम्र वाले जिन्हें गंभीर बीमारी है, को भी वैक्सीन दी जा रही है. देश में अब तक ढाई करोड़ से अधिक वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं.

Also Read: PPF अकाउंट में निवेश से होने वाली आय को डबल करने के लिए आपको रखना होगा इन बातों का ध्यान

Upload By Samir Kumar

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel