24.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संसद में राम मंदिर पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश करेंगे PM Modi, बीजेपी-कांग्रेस ने जारी किया व्हिप

संसद में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश करेंगे. आज के इस कार्यक्रम के लिए बीजेपी ने अपने सभी सांसदों को व्हिप जारी किया है. साथ ही कई नेताओं के बयान भी सामने आ रहे है.

PM Modi on Ram Mandir In Lok Sabha : संसद में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश करेंगे. आज के इस कार्यक्रम के लिए बीजेपी ने अपने सभी सांसदों को व्हिप जारी किया है. साथ ही कई नेताओं के बयान भी सामने आ रहे है. राम मंदिर प्रस्ताव पर बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी ने मीडिया के बातचीत के क्रम में कहा कि यह एक महत्वपूर्ण चर्चा है. देश के लोगों को इसके बारे में जानना चाहिए. साथ ही उन्होंने विपक्ष पर प्रहार करते हुए कहा कि कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने इस स्थान पर शौचालय बनाने का प्रस्ताव भी रखा है.

‘राम मंदिर का निर्माण देश की एकता का प्रतीक’

सांसद प्रताप सारंगी ने आगे कहा कि राम मंदिर सिर्फ एक मंदिर नहीं है, बल्कि भगवान राम की जन्मस्थली पर राम मंदिर का निर्माण देश की एकता का प्रतीक भी है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आम जनता को इसकी जानकारी होनी चाहिए, यह बहुत जरूरी है. बता दें कि राम मंदिर निर्माण के बाद आज सदन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव पेश होगा जिसके लिए कांग्रेस ने भी अपने सांसदों को व्हिप जारी किया है.

कांग्रेस की ओर से तीन लाइन का विह्प जारी

लोकसभा और राज्यसभा सचिवालय की ओर से जारी दोनों सदनों की शनिवार की संशोधित कार्यसूची में यह जानकारी दी गई. कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि पार्टी ने लोकसभा के अपने सदस्यों के लिए तीन लाइन का विह्प जारी किया है कि वे सदन में मौजूद रहें. दोनों सदनों की बैठक से पहले कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के संसद भवन स्थित कक्ष में विपक्षी गठबंधन ‘I.N.D.I.A.’ के घटक दलों के नेता बैठक करेंगे.

Also Read: Ayodhya Ram Mandir : 20 दिन बाद फिर शुरू हुआ राम मंदिर निर्माण, भीड़ को ऐसे किया जाएगा काबू में
ये नेता करेंगे चर्चा

लोकसभा में ‘श्री राम मंदिर के ऐतिहासिक निर्माण और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा’ विषय पर नियम 193 के तहत चर्चा कराने का नोटिस भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद सत्यपाल सिंह और शिवसेना (एकनाथ शिंदे गुट) के श्रीकांत शिंदे की ओर से दिया गया. श्रीकांत, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के पुत्र हैं. राज्यसभा में इसी विषय पर अल्पकालिक चर्चा का नोटिस भाजपा सांसदों सुधांशु त्रिवेदी, के. लक्ष्मण और मनोनीत सदस्य राकेश सिन्हा ने दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें