20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोरोना काल में बहुत कुछ बदला, भारत-रूस की दोस्ती नहीं बदली, पुतिन से शिखर वार्ता में बोले पीएम नरेंद्र मोदी

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद हाउस में मुलाकात की. दोनों देशों के संबंधों को नयी ऊंचाईयों पर ले जाने की चर्चा हुई. कई करार भी हुए. पढ़ें ताजा अपडेट्स...

नयी दिल्ली: भारत-रूस के बीच हुई शिखर वार्ता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों देशों के रिश्तों की अहमियत बतायी. पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना काल में दुनिया में बहुत कुछ बदल गया. लेकिन, भारत और रूस की दोस्ती में कोई बदलाव नहीं आया. हमारे रणनीतिक संबंध और मजबूत हुए.

नयी दिल्ली के हैदराबाद हाउस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को भारत-रूस शिखर बैठक की, जिसमें दोनों देशों के बीच विशेष रणनीतिक साझेदारी को और बढ़ाने के लक्ष्य के साथ कई क्षेत्रों को शामिल किया गया.

मोदी ने अपनी शुरूआती टिप्पणी में कहा कि कोविड-19 महामारी के बावजूद भारत और रूस के बीच संबंधों की गति में कोई बदलाव नहीं हुआ है. प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों देशों के बीच विशेष रणनीतिक संबंध मजबूत हो रहे हैं तथा दोनों पक्ष अफगानिस्तान में स्थिति और अन्य मुद्दों पर संपर्क में बने हुए हैं.

Also Read: पीएम नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बात की, अफगान संकट पर हुई चर्चा

उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दशकों में, विश्व ने कई मूलभूत परिवर्तन और विभिन्न प्रकार के भू-राजनीतिक बदलाव देखे हैं, लेकिन भारत एवं रूस की मित्रता पहले जैसी बनी रही है. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आपकी भारत यात्रा भारत के साथ आपकी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करती है.’

रणनीतिक महत्व के मुद्दों पर व्यापक चर्चा करने के लक्ष्य से भारत और रूस के विदेश एवं रक्षा मंत्रियों की पहली ‘टू प्लस टू’ वार्ता के कुछ घंटों बाद यह शिखर वार्ता हुई. बैठक के लिए पुतिन एक संक्षिप्त यात्रा पर भारत आये हैं.

पुतिन का दिल्ली में गर्मजोशी से स्वागत

व्लादिमीर पुतिन का दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी ने गर्मजोशी से स्वागत किया. पीएम मोदी ने कहा कि अफगानिस्तान समेत कई वैश्विक मुद्दों पर हम लगातार संपर्क में रहे. आर्थिक मसलों पर हम लंबे विजन पर काम कर रहे हैं.

भारत-रूस के बीच बेहतर तालमेल: पुतिन

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा कि भारत और रूस के बीच बेहतर तालमेल है. रूस अपनी ताकत भारत में लाकर ‘मेक इन इंडिया’ मिशन से जुड़ना चाहता है. उन्होंने कहा कि हम भारत को मजबूत ताकत मानते हैं. इस साल दोनों देशों के बीच व्यापार में वृद्धि हुई है.

रूस के राष्ट्रपति ने कहा कि हमारे बीच कई अहम मुद्दों पर तालमेल है. ग्लोबल एजेंडा पर हम एक-दूसरे के विचारों का सम्मान करते हैं. आतंकवाद के मुद्दे पर भी हम भारत के रुख से सहमत हैं. हमारी चिंताएं एक समान हैं. कहा कि अफगानिस्तान के हालात से हम दोनों चिंतित हैं.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel