10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीमा पर तनाव के बीच राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिले पीएम मोदी, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने किया ये ट्वीट

pm modi, president of india, india china, india china news : चीन से तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलकात की है. राष्ट्रपति भवन में हुई इस मुलाकात में पीएम मोदी ने राष्ट्रपति को वर्तमान में सीमा और विदेशों में उत्पन्न स्थितियों के बारे में बताया. पीएम की यह मुलाकात चीन सीमा विवाद के बीच महत्वपूर्ण मानी जी रही है.

नयी दिल्ली : चीन से तनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलकात की है. राष्ट्रपति भवन में हुई इस मुलाकात में पीएम मोदी ने राष्ट्रपति को वर्तमान में सीमा और विदेशों में उत्पन्न स्थितियों के बारे में बताया. पीएम की यह मुलाकात चीन सीमा विवाद के बीच महत्वपूर्ण मानी जी रही है.

वहीं उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने कहा है कि भारत इतिहास में एक महत्वपूर्ण क्षण से गुजर रहा है. हमें कई आंतरिक और बाहरी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. लेकिन हमें अपने ऊपर डाली गई चुनौतियों के प्रति अपनी प्रतिक्रिया में हमें दृढ़ रहना चाहिए.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक पीएम मोदी आज राष्ट्रपति भवन पहुंचे वहां पर उन्होंने राष्ट्रपति को वर्तमान में उत्पन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों के बारे में बताया. पीएम मोदी यह मुलाकात लद्दाख दौरे के बाद हुई है.

राष्ट्रपति भवन ने बैठक के बाद ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति कोविंद से मुलाकात की और उन्हें राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय महत्व के मुद्दों से जुड़ी जानकारी दी.’ यह बैठक ऐसे समय हुई है, जब पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में 15 जून को चीनी और भारतीय सैन्य बलों के बीच हुई झड़प के बाद प्रधानमंत्री ने इस सप्ताह की शुरुआत में लेह का दौरा किया और जवानों को संबोधित किया था.

Also Read: PM Modi Leh Visit : पीएम मोदी के लेह दौरे के पीछे था डोभाल का बड़ा रोल? खुलासा

पीएम ने किया था लेह दौरा- इससे पहले पीएम मोगी ने बीते दिनों लेह दौरा किया था. जहां पर वे सेनाओं को संबोधित करते हुए चीन पर निशाना साधा था. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा था कि यह विस्तारवाद का युग नहीं है, यह विकासवाद का युग है. इतिहास गवाह है कि जिसे भी विस्तारवाद का जिद्द पकड़ा लो आखिर में मिट गया. पीएम ने इसके साथ ही सीमा पर तैनात जवानों का हौसलाफजाई किया.

Also Read: जब इंदिरा गांधी गयी थी लेह तो पाकिस्तान का हुआ था विभाजन… पीएम मोदी के लेह दौरे पर कांग्रेस ने पूछा ये सवाल

Posted By : Avinish kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें