27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पीएम मोदी ने किया अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय एक्सपो 2023 का शुभारंभ, विर्चुअल वॉकथ्रू का भी किया उद्घाटन

राजधानी स्थित प्रगति मैदान में अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय प्रदर्शनी 2023 का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में यह बात कही. आगे बताते हुए उन्होंने कहा- गुलामी के सैकड़ों वर्षों के लंबे कालखंड ने भारत का एक नुकसान यह भी किया कि हमारी लिखित और अलिखित बहुत सारी धरोहर नष्ट कर दी गईं.

International Museum Expo 2023: पीएम नरेंद्र मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय एक्सपो 2023 का उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन उन्होंने दिल्ली के प्रगति मैदान से किया. जानकारी के लिए बता दें 47वां इंटरनेशनल म्यूजियम डे मनाने के लिए आजादी का अमृत महोत्सव प्रोग्राम के तहत अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय एक्सपो का आयोजन किया गया. रिपोर्ट्स की माने तो इस साल का थीम म्यूजियम, सस्टेनेबिलिटी एंड वेल बीइंग पर आधारित है.

कितनी ही पांडुलिपियां और पुस्तकालय जला दिए गए

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने बयान में कहा कि गुलामी के कालखंड में जहां कितनी ही पांडुलिपियां और पुस्तकालय जला दिए गए वहीं आजादी के बाद अपनी धरोहरों को संरक्षित करने के जो प्रयास होने चाहिए थे, वह भी नहीं किए. राजधानी स्थित प्रगति मैदान में अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय प्रदर्शनी 2023 का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में यह बात कही. आगे बताते हुए उन्होंने कहा- गुलामी के सैकड़ों वर्षों के लंबे कालखंड ने भारत का एक नुकसान यह भी किया कि हमारी लिखित और अलिखित बहुत सारी धरोहर नष्ट कर दी गईं. हमारी कितनी ही पांडुलिपियां और पुस्तकालय गुलामी के कालखंड में जला दिए गए. यह केवल भारत का ही नहीं, पूरी दुनिया और पूरी मानवजाति का नुकसान था.

Also Read: Puri Howrah Vande Bharat LIVE: देश हर राज्य को साथ लेकर आगे बढ़ रहा : PM मोदी
अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस का विषय संग्रहालय, स्थिरता और कल्याण

पीएम मोदी ने कहा- दुर्भाग्य से आजादी के बाद अपनी धरोहरों को संरक्षित करने के जो प्रयास होने चाहिए थे, वह हो नहीं पाए. लोगों में धरोहरों के प्रति जागरूकता की कमी ने इस संकट को और ज्यादा बढ़ा दिया… इसलिए आजादी के अमृत काल में भारत ने जिन पंच प्राणों की घोषणा की है और उनमें प्रमुख है अपनी विरासत पर गर्व. आजादी का अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में 47वें अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस (आईएमडी) का जश्न मनाने के लिए अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. इस वर्ष के लिए अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस का विषय संग्रहालय, स्थिरता और कल्याण है.

वर्चुअल वॉकथ्रू का उद्घाटन

इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने नॉर्थ ब्लॉक और साउथ ब्लॉक में राष्ट्रीय संग्रहालय के एक वर्चुअल वॉकथ्रू का उद्घाटन किया. यह संग्रहालय भारत के अतीत से संबंधित उन ऐतिहासिक घटनाओं, व्यक्तित्वों, विचारों और उपलब्धियों को उजागर करने और प्रदर्शित करने का एक व्यापक प्रयास है, जिन्होंने भारत के वर्तमान के निर्माण में योगदान दिया है. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय प्रदर्शनी के शुभंकर, ग्राफिक नोवेल- संग्रहालय में एक दिन, भारतीय संग्रहालयों की निर्देशिका, कर्तव्य पथ के पॉकेट मानचित्र और संग्रहालय कार्ड का भी विमोचन किया. (भाषा इनपुट के साथ)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें