PM Modi Video : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व वन्यजीव दिवस के अवसर पर सोमवार सुबह गुजरात के जूनागढ़ जिले में गिर नेशनल पार्क में जंगल सफारी का आनंद लिया. इसका वीडियो सामने आया है. वीडियो को डीडी न्यूज ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर शेयर किया है. इसमें नजर आ रहा है कि अंधेरा छंटते ही पीएम मोदी पार्क पहुंचे. उनके हाथ में कैमरा नजर आया. वे फोटो भी क्लिक करते दिखे. देखें वीडियो
Preserving Nature, Securing the Future
— DD News (@DDNewslive) March 3, 2025
PM @narendramodi's visit to Gir National Park on World Wildlife Day highlights India’s commitment to wildlife conservation. #WorldWildlifeDay @moefcc #GirNationalPark #Gujarat pic.twitter.com/6m5vYrhjzf
वन अतिथि गृह ‘सिंह सदन’ में रात में ठहरे पीएम मोदी
सोमनाथ से आने के बाद पीएम मोदी सासण में वन अतिथि गृह ‘सिंह सदन’ में रात में ठहरे. रविवार शाम को उन्होंने सोमनाथ मंदिर में भगवान शिव की पूजा अर्चना की थी. यह 12 ज्योतिर्लिंगों में से सबसे पहला ज्योतिर्लिंग है. ‘सिंह सदन’ से प्रधानमंत्री जंगल सफारी पर गए, उनके साथ कुछ मंत्री और वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी थे. इसकी तस्वीर भी पीएम मोदी ने एक्स पर शेयर की.
पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: सुनिए मगध की कहानी, एक था राजा बिम्बिसार जिसने साम्राज्य विस्तार के लिए वैवाहिक गठबंधन किया
‘वनतारा’ का भी दौरा पीएम मोदी ने किया
मोदी ने रविवार को रिलायंस जामनगर रिफाइनरी परिसर में स्थित पशु बचाव, संरक्षण और पुनर्वास केंद्र ‘वनतारा’ का भी दौरा किया. यह बचाव केंद्र बंदी हाथियों और वन्यजीवों के कल्याण के लिए समर्पित है, जो दुर्व्यवहार और शोषण से बचाए गए जानवरों को शरण, पुनर्वास और चिकित्सा देखभाल प्रदान करता है.