15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम मोदी ने 100 किसान ड्रोन का किया उद्घाटन, बोले – भारत में बढ़ रही है नई ड्रोन स्टार्टअप संस्कृति

मोदी ने कहा कि ड्रोन के विविध उपयोग हैं. इनका इस्तेमाल गांवों में जमीन के मालिकाना हक का रिकॉर्ड बनाने के वास्ते 'स्वामित्व योजना' में और दवाओं तथा टीकों के परिवहन के मकसद से किया गया है. उन्होंने कहा कि 'किसान ड्रोन' नई क्रांति ला रहे हैं.

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को करीब 100 किसान ड्रोन का उद्घाटन किया. इस किसान ड्रोन के जरिए खेतों में फसलों पर कीटनाशकों का छिड़काव करने में आसानी होगी. इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि ड्रोन क्षेत्र में भारत की बढ़ती क्षमता दुनिया को एक नया नेतृत्व देगी. उन्होंने कहा कि भारत में ड्रोन स्टार्टअप की एक नई संस्कृति तैयार हो रही है.

किसान ड्रोन के उद्घाटन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत में ड्रोन स्टार्टअप की एक नई संस्कृति तैयार हो रही है. उनकी संख्या अभी 200 से अधिक है, जो आने वाले वक्त में हजारों में होगी और इससे बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा होंगे. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि इस क्षेत्र के विकास में कोई बाधा न हो और सरकार ने इसे बढ़ावा देने के लिए कई सुधार किए हैं और नीतिगत कदम उठाए हैं.

उन्होंने कहा कि यह इस बात का उदाहरण है कि अगर नीतियां सही हों तो देश कितनी ऊंची उड़ान भर सकता है. ड्रोन कुछ वर्ष पहले तक मुख्य रूप से रक्षा क्षेत्र से ही जुड़े हुए थे. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने ड्रोन क्षेत्र को खोलने को लेकर आशंकाओं पर समय बर्बाद नहीं किया, बल्कि भारत की युवा प्रतिभा पर विश्वास किया और नई मानसिकता के साथ आगे बढ़ी. उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने बजट और नीतिगत उपायों में प्रौद्योगिकी और नवोन्मेषों को प्राथमिकता दी है.

मोदी ने कहा कि ड्रोन के विविध उपयोग हैं. इनका इस्तेमाल गांवों में जमीन के मालिकाना हक का रिकॉर्ड बनाने के वास्ते ‘स्वामित्व योजना’ में और दवाओं तथा टीकों के परिवहन के मकसद से किया गया है. उन्होंने कहा कि ‘किसान ड्रोन’ नई क्रांति ला रहे हैं. किसान फल, सब्जियां और फूल जैसे अपने उत्पादों को कम वक्त में बाजारों में लाने के लिए उच्च क्षमता वाले ड्रोन का इस्तेमाल कर सकते हैं तथा अपनी आय बढ़ा सकते हैं.

Also Read: सिख समुदाय के लोगों से मिले पीएम मोदी, करतापुर कॉरिडोर को लेकर सिखों ने जताया आभार

प्रधानमंत्री ने कहा कि 21वीं सदी में आधुनिक कृषि सुविधाएं मुहैया कराने में यह एक नया अध्याय है और यह न केवल ड्रोन क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगा, बल्कि इससे असंख्य संभावनाएं भी पैदा होंगी. बाद में मोदी ने ट्वीट किया कि देशभर में 100 स्थानों पर किसान ड्रोनों को काम करते हुए देखकर खुशी हुई. यह एक शानदार स्टार्टअप ‘गरुड़ इंडिया’ की प्रशंसनीय पहल है. नवोन्मेषी तकनीक हमारे किसानों को सशक्त और कृषि को अधिक लाभदायक बनाएगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel