20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीमए मोदी ने की बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक, 2024 के मद्देनजर दिया टास्क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों के साथ हुई बैठक में 2024 के लोकसभा चुनावों पर व्यापक चर्चा की. भाजपा/एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री अपने-अपने राज्यों का पिछले तीन महीने का रिपोर्ट कार्ड सौंपेंगे और इस पर चर्चा होगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों के साथ हुई बैठक में 2024 के लोकसभा चुनावों पर व्यापक चर्चा की जा रही है. दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में. पार्टी सूत्रों ने कहा कि भाजपा/एनडीए शासित राज्यों के मुख्यमंत्री अपने-अपने राज्यों का पिछले तीन महीने का रिपोर्ट कार्ड सौंपेंगे और इस पर चर्चा होगी.

बैठक में शामिल हुए बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री 

बैठक में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस, गोवा के सीएम प्रमोद सावंत, हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर, असम के सीएम डॉ हिमंत बिस्वा सरमा, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी, गुजरात के सीएम रविवार को हुई बैठक में भूपेंद्र पटेल, नगालैंड के डिप्टी सीएम यानथुंगो पैटन, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान और त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा मौजूद थे.

बीजेपी 30 मई से 30 जून तक “महाजनसंपर्क अभियान” भी आयोजित करेगी

सूत्र के मुताबिक इस बात पर भी चर्चा होगी कि जिन राज्यों में बीजेपी की सरकार है, वहां ज्यादा से ज्यादा लोगों से संपर्क करने के लिए किस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएं. जहां भाजपा की सरकार नहीं है वहां अपनी स्थिति को कैसे मजबूत किया जाए, इस पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा. इस विषय पर जिला से लेकर बूथ स्तर तक चर्चा की जाएगी. बीजेपी 30 मई से 30 जून तक “महाजनसंपर्क अभियान” भी आयोजित करेगी. इसके तहत बीजेपी जनता से संपर्क करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम करेगी.

पीएम मोदी ने नए संसद भवन का उद्घाटन किया

इस बैठक से पहले पीएम मोदी ने नए संसद भवन का उद्घाटन किया इस दौरान उन्होंने कहा, कि ‘अमृत काल’ देश को एक नई दिशा देगा और नया संसद भवन देश की दृष्टि और नए भारत के संकल्प का एक चमकदार उदाहरण होना चाहिए. उन्होंने कहा, भारत लोकतंत्र की जननी है. यह वैश्विक लोकतंत्र की नींव भी है. लोकतंत्र है हमारे ‘संस्कार’, विचार और परंपरा”.

Also Read: New Parliament Inauguration: पीएम मोदी ने किया सेंगोल को साष्टांग प्रणाम, देखें कुछ खास तस्वीरें

Abhishek Anand
Abhishek Anand
'हम वो जमात हैं जो खंजर नहीं, कलम से वार करते हैं'....टीवी और वेब जर्नलिज्म में अच्छी पकड़ के साथ 10 साल से ज्यादा का अनुभव. झारखंड की राजनीतिक और क्षेत्रीय रिपोर्टिंग के साथ-साथ विभिन्न विषयों और क्षेत्रों में रिपोर्टिंग. राजनीतिक और क्षेत्रीय पत्रकारिता का शौक.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel