14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम मोदी ने आंध्र प्रदेश को दिया 13430 करोड़ का तोहफा, कहा- सोमनाथ की धरती में जन्मा, काशी की सेवा और अब श्रीशैलम का मिला आशीर्वाद

PM Modi Gift To Andhra Pradesh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को आंध्र प्रदेश पहुंचे, जहां उन्होंने कुरनूल में लगभग 13,430 करोड़ रुपये की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास किया. इस मौके पर उन्होंने श्रीशैलम का आशीर्वाद भी लिया. ये परियोजनाएं उद्योग, बिजली, सड़क, रेलवे, रक्षा विनिर्माण और पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस जैसे प्रमुख क्षेत्रों से जुड़ी हुई हैं.

PM Modi Gift To Andhra Pradesh: कुरनूल में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा को संबोधित भी किया. जिसमें उन्होंने कहा- ” मैं भाग्यशाली हूं कि मेरा जन्म दादा सोमनाथ की धरती गुजरात में हुआ. मुझे बाबा विश्वनाथ की धरती काशी की सेवा करने का अवसर मिला और आज मुझे श्रीशैलम का आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है.”

कांग्रेस सरकारों ने आंध्र प्रदेश की क्षमताओं की उपेक्षा की : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आंध्र प्रदेश आत्मनिर्भर भारत की सफलता का एक प्रमुख केंद्र बन रहा है. कांग्रेस सरकारों ने आंध्र प्रदेश की क्षमताओं की उपेक्षा करके पूरे देश को नुकसान पहुंचाया है. जो राज्य पूरे देश को आगे बढ़ा सकता था, वह अपने ही विकास के लिए संघर्ष कर रहा है. मुझे खुशी है कि एनडीए सरकार के कार्यकाल में आंध्र प्रदेश की छवि बदली है. चंद्रबाबू नायडू के नेतृत्व में, आंध्र प्रदेश आत्मनिर्भर भारत के लिए एक नई ताकत बन रहा है. आंध्र में विनिर्माण तेजी से बढ़ रहा है. निम्मलुरु में उन्नत नाइट विजन फैक्ट्री का उद्घाटन रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता हासिल करने की दिशा में एक और कदम है. यह फैक्ट्री नाइट विजन उपकरणों, मिसाइल सेंसर और ड्रोन गार्ड सिस्टम के निर्माण की भारत की क्षमता को बढ़ाएगी. यहां निर्मित उपकरण भारत के रक्षा निर्यात को भी बढ़ाएंगे.

कुरनूल बनेगा भारत का ड्रोन हब

हम ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय उत्पादों की शक्ति देख चुके हैं. मुझे खुशी है कि आंध्र प्रदेश सरकार ने कुरनूल को भारत का ड्रोन हब बनाने का संकल्प लिया है. ड्रोन उद्योग कुरनूल और आसपास के क्षेत्रों में भविष्य की तकनीक से जुड़े कई नए क्षेत्रों के विकास को बढ़ावा देगा. मैंने अभी ऑपरेशन सिंदूर में ड्रोन की अद्भुत क्षमता का जिक्र किया, जिसने दुनिया को चकित कर दिया. भविष्य में, कुरनूल ड्रोन क्षेत्र में एक राष्ट्रीय शक्ति बनने की ओर अग्रसर है.”

2047 में जब आजादी के 100 साल पूरे होंगे, भारत विकसित होगा : पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “जैसा कि चंद्रबाबू ने कहा, इस तेज गति को देखते हुए, मैं कह सकता हूं कि 2047 में, जब आजादी के 100 साल होंगे, भारत विकसित होगा. मुझे पूरा विश्वास है कि 21वीं सदी भारत की सदी होगी. 21वीं सदी 1.4 अरब भारतीयों की सदी होगी.”

पीएम मोदी ने ट्रांसमिशन सिस्टम सुदृढ़ीकरण परियोजना की आधारशिला रखी

प्रधानमंत्री ने कुरनूल-3 पूलिंग स्टेशन पर लगभग 2,880 करोड़ रुपये की लागत से ट्रांसमिशन सिस्टम सुदृढ़ीकरण परियोजना की आधारशिला रखी. इस परियोजना में 765 केवी की दोहरी सर्किट वाली कुरनूल-3 पूलिंग स्टेशन-चिलकलुरिपेटा ट्रांसमिशन लाइन का निर्माण शामिल है, जिससे बिजली आपूर्ति क्षमता में 6,000 एमवीए की वृद्धि होगी और बड़े पैमाने पर नवीकरणीय ऊर्जा की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी.

पीएम मोदी ने कोप्पर्थी औद्योगिक क्षेत्र की आधारशिला रखी

पीएम मोदी ने कुरनूल में ओर्वाकल औद्योगिक क्षेत्र और कडप्पा में कोप्पर्थी औद्योगिक क्षेत्र की आधारशिला रखी, जिनमें कुल 4,920 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश होगा.

सब्बावरम से शीलानगर तक छह लेन वाले ग्रीनफील्ड राजमार्ग की आधारशिला रखी

प्रधानमंत्री ने सब्बावरम से शीलानगर तक 960 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से छह लेन वाले ग्रीनफील्ड राजमार्ग की भी आधारशिला रखी. इस परियोजना का उद्देश्य बंदरगाह शहर विशाखापत्तनम में भीड़भाड़ को कम करना और व्यापार एवं रोजगार को सुगम बनाना है. इसके साथ-साथ मोदी ने पिलेरू-कलूर खंड सड़क को चार लेन वाली सड़क में बदलने से जुड़ी परियोजना, कडप्पा-नेल्लोर सीमा से मुख्यमंत्री पुरम तक सड़क चौड़ीकरण और एनएच-165 पर गुडिवाडा तथा नुजेला रेलवे स्टेशन के बीच निर्मित चार लेन के रेल ओवर ब्रिज (आरओबी) का उद्घाटन किया. उन्होंने एनएच-565 पर कनिगिरी बाईपास और एनएच-544डीडी पर एन गुंडलापल्ली टाउन में बाईपास किए गए खंड में सुधार संबंधी परियोजना का भी उद्घाटन किया.

रेलवे परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया

मोदी ने 1,200 करोड़ रुपये से अधिक की रेलवे परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. उन्होंने कोठावलासा-विजयनगरम चौथी रेलवे लाइन और पेंडुर्थी तथा सिम्हाचलम उत्तर के बीच रेल फ्लाईओवर की आधारशिला रखी. प्रधानमंत्री ने कोट्टावलसा-बोड्डावरा खंड और शिमिलिगुडा-गोरापुर खंड के दोहरीकरण से जुड़ी परियोजना का उद्घाटन किया.

पीएम मोदी ने श्रीकाकुलम-अंगुल प्राकृतिक गैस पाइपलाइन का उद्घाटन किया

ऊर्जा क्षेत्र में पीएम मोदी ने गेल इंडिया लिमिटेड की श्रीकाकुलम-अंगुल प्राकृतिक गैस पाइपलाइन का उद्घाटन किया, जिसका निर्माण लगभग 1,730 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है और यह आंध्र प्रदेश में लगभग 124 किलोमीटर तथा ओडिशा में 298 किलोमीटर तक फैली हुई है. उन्होंने चित्तूर में इंडियन ऑयल के 60 टीएमटीपीए (हजार मीट्रिक टन प्रति वर्ष) एलपीजी बॉटलिंग संयंत्र का उद्घाटन किया, जिसे लगभग 200 करोड़ रुपये के निवेश से स्थापित किया गया है.

पीएम मोदी ने ‘एडवांस्ड नाइट विजन प्रोडक्ट फैक्टरी’ का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री ने कृष्णा जिले के निम्मलुरु में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड की ओर से लगभग 360 करोड़ रुपये के निवेश से स्थापित ‘एडवांस्ड नाइट विजन प्रोडक्ट फैक्टरी’ का उद्घाटन किया.

ArbindKumar Mishra
ArbindKumar Mishra
मुख्यधारा की पत्रकारिता में 14 वर्षों से ज्यादा का अनुभव. खेल जगत में मेरी रुचि है. वैसे, मैं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर काम करता हूं. झारखंड की संस्कृति में भी मेरी गहरी रुचि है. मैं पिछले 14 वर्षों से प्रभातखबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इस दौरान मुझे डिजिटल मीडिया में काम करने का काफी अनुभव प्राप्त हुआ है. फिलहाल मैं बतौर शिफ्ट इंचार्ज कार्यरत हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel