10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Petrol Diesel Price : फिर बढ़ गये पेट्रोल डीजल के दाम, 135 जिलों में पेट्रोल 100 रुपये के पार

पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतों का असर, वस्तुओं की कीमतों पर भी पड़ता है. पेट्रोल - डीजल के साथ- साथ खाद्य सामग्री भी महंगी होती है. देश में फैले कोरोना संक्रमण के कारण यात्रा और लोगों के बाहर निकलने पर रोक है.

देश के कई शहरों में पेट्रोल – डीजल के दाम में बढ़ोतरी हुई है. पेट्रोल में 27 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 29 पैसे. देश के 135 जिलों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये से ज्यादा हो गयी है. देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 95.03 रुपये प्रति लीटर है और डीजल की कीमत 85.95 रुपये हो गयी है.

पेट्रोल और डीजल की बढ़ी कीमतों का असर, वस्तुओं की कीमतों पर भी पड़ता है. पेट्रोल – डीजल के साथ- साथ खाद्य सामग्री भी महंगी होती है. देश में फैले कोरोना संक्रमण के कारण यात्रा और लोगों के बाहर निकलने पर रोक है.

Also Read:
आंख और जबड़ा ऑपरेशन से निकाला गया, ब्लैक फंगस से बचाने के लिए पांच घंटे से ज्यादा चला ऑपरेशन

ये कारण है कि पेट्रोल और डीजल की बिक्री में भी गिरावट दर्ज की गयी है. एक महीने में पेट्रोल और डीजल की बिक्री में लगभग 17 फीसद की गिरावट दर्ज की गयी है. पेट्रोल की बिक्री मई में गिरकर 17.9 लाख टन हो गयी जबकि मांग मई 2021 में गिरकर 48.9 लाख टन पर रही है. अगर पेट्रोल की कीमत में बढोतरी का अनुमान लगायें तो इस साल पेट्रोल की कीमतें 13 फीसदी तक बढ़ी गयी है.

आ पिछले एक महीने के दौरान देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कम से कम 19 बार बढ़ोतरी की गई है. लगातार बढ़ रही कीमतों का असर यह है कि देश के 6 राज्यों में पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के स्तर को पार कर रहा है.

Also Read: 36 साल की HIV पीड़ित महिला के शरीर में कोरोना ने 32 बार बदला स्वरूप, 216 दिनों तक रहा वायरस

राज्यों में बढ़ी हुए पेट्रोल और डीजल की कीमतों का एक कारण राज्यों में लग रहे वैट और स्थानीय टैक्स भी शामिल है. इसके साथ- साथ माल ढुलाई की लागत जुड़ने के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमते तय होती है.

मुंबई देश का पहला बड़ा शहर है जहां पेट्रोल की कीमत 29 मई को 100 रुपये प्रति लीटर पहुंच गयी थी आज यह आंकड़ा 100 को पार करके 101.25 रुपये प्रति लीटर तक पहुंचा है जबकि डीजल 93.10 रुपये मिल रहा है. देश के दूसरे बड़े शहरों की बा करें तो कोलकाता में पेट्रोल 95.02 रुपये और डीजल 88.80 रुपये.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel