Watch Video : बुधवार शाम दिल्ली एयरपोर्ट पर सिंगापुर जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में 200 से ज्यादा यात्री मुश्किल में पड़ गए. खराब एसी सिस्टम की वजह से यात्रियों को करीब दो घंटे विमान में बैठाए रखने के बाद आखिरकार उतार दिया गया. इसका वीडियो सामने आया है जिसे न्यूज एजेंसी PTI ने जारी किया है. देखें वीडियो.
VIDEO | Passengers inside the bus at the Delhi airport after being deplaned from a Singapore-bound Air India plane on Wednesday late evening. The airline has not given any reason for the decision to deboard the passengers.
— Press Trust of India (@PTI_News) September 10, 2025
(Source: Third Party) pic.twitter.com/pOSSHZGy5k
वीडियो जारी करते हुए एजेंसी ने लिखा कि दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की सिंगापुर जाने वाली फ्लाइट में 200 से ज्यादा यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी. विमान का एयर कंडीशनिंग सिस्टम खराब हो गया, जिसकी वजह से यात्री करीब दो घंटे तक विमान में बैठे रहे. गर्मी और असुविधा बढ़ने पर आखिरकार सभी यात्रियों को विमान से उतार दिया गया. इस घटना से यात्रियों में नाराजगी देखी गई और एयरलाइन को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. एयर इंडिया ने बाद में स्थिति को संभालने की कोशिश की.
यह भी पढ़ें : रनवे पर फिसली एअर इंडिया की फ्लाइट, विमान में दो सांसद, यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें
एयर कंडीशनिंग सिस्टम खराब था विमान का
फ्लाइट AI2380 बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर विमान से संचालित होनी थी. यह रात करीब 11 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से रवाना होने वाली थी, लेकिन इसमें देरी हो गई. विमान का एयर कंडीशनिंग सिस्टम और बिजली आपूर्ति खराब थी. करीब दो घंटे विमान में बैठाए रखने के बाद सभी यात्रियों को उतारकर टर्मिनल बिल्डिंग में ले जाया गया. क्रू ने 200 से ज्यादा यात्रियों को उतारने की कोई खास वजह नहीं बताई. एयर इंडिया की ओर से भी तुरंत कोई बयान जारी नहीं किया गया.

