22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Watch Video : दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की फ्लाइट से यात्रियों को उतारा गया, देखें वीडियो और जानें वजह

Watch Video : बुधवार देर शाम दिल्ली एयरपोर्ट पर सिंगापुर जाने वाली एयर इंडिया फ्लाइट से उतारे गए यात्री बस के अंदर बैठे नजर आए. एयरलाइन ने पहले तो यात्रियों को विमान से उतारने के इस फैसले की कोई वजह नहीं बताई. इससे यात्रियों में असमंजस और नाराजगी की स्थिति रही. देखें वीडियो.

Watch Video : बुधवार शाम दिल्ली एयरपोर्ट पर सिंगापुर जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट में 200 से ज्यादा यात्री मुश्किल में पड़ गए. खराब एसी सिस्टम की वजह से यात्रियों को करीब दो घंटे विमान में बैठाए रखने के बाद आखिरकार उतार दिया गया. इसका वीडियो सामने आया है जिसे न्यूज एजेंसी PTI ने जारी किया है. देखें वीडियो.

वीडियो जारी करते हुए एजेंसी ने लिखा कि दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की सिंगापुर जाने वाली फ्लाइट में 200 से ज्यादा यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी. विमान का एयर कंडीशनिंग सिस्टम खराब हो गया, जिसकी वजह से यात्री करीब दो घंटे तक विमान में बैठे रहे. गर्मी और असुविधा बढ़ने पर आखिरकार सभी यात्रियों को विमान से उतार दिया गया. इस घटना से यात्रियों में नाराजगी देखी गई और एयरलाइन को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. एयर इंडिया ने बाद में स्थिति को संभालने की कोशिश की.

यह भी पढ़ें : रनवे पर फिसली एअर इंडिया की फ्लाइट, विमान में दो सांसद, यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें

एयर कंडीशनिंग सिस्टम खराब था विमान का

फ्लाइट AI2380 बोइंग 787-9 ड्रीमलाइनर विमान से संचालित होनी थी. यह रात करीब 11 बजे दिल्ली एयरपोर्ट से रवाना होने वाली थी, लेकिन इसमें देरी हो गई. विमान का एयर कंडीशनिंग सिस्टम और बिजली आपूर्ति खराब थी. करीब दो घंटे विमान में बैठाए रखने के बाद सभी यात्रियों को उतारकर टर्मिनल बिल्डिंग में ले जाया गया. क्रू ने 200 से ज्यादा यात्रियों को उतारने की कोई खास वजह नहीं बताई. एयर इंडिया की ओर से भी तुरंत कोई बयान जारी नहीं किया गया.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel