17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा: लोकसभा में आज बोलेंगे राहुल गांधी, पेगासस मुद्दे को लेकर गरमा सकता है सदन

लोकसभा में आज पेगासस मामले को लेकर जोरदार हंगामा हो सकता है. दरअसल, आज सदन में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस के दौरान राहुल गांधी बोलेंगे. उम्मीद की जा रही है कि वो पेगासस का मुद्दा उठा सकते हैं. इस मामले को लेकर सदन में जोरदार हंगामा हो सकता है.

लोकसभा में आज पेगासस मामले को लेकर जोरदार हंगामा हो सकता है. दरअसल, आज सदन में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस के दौरान राहुल गांधी बोलेंगे. उम्मीद की जा रही है कि वो पेगासस का मुद्दा उठा सकते हैं. इस मामले को लेकर सदन में जोरदार हंगामा हो सकता है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, धन्यवाद प्रस्ताव के दौरान विपक्ष को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बहस के लिए 12 घंटे का समय मिला है. जिसमें कांग्रेस को एक घंटा समय मिला है. बहस की शुरुआत कांग्रेस नेता राहुल गांधी करेंगे. सूत्रों से खबर है कि राहुल गांधी पेगासस का मुद्दा उठा सकते हैं. इससे पहले राहुल गांधी मंगलवार को पेश हुए बजट को जीरो सम बजट बताया था.

सदन के अंदर राहुल गांधी बहस की शुरुआत करेंगे तो वहीं सदन के बाहर युवा कांग्रेस कार्यकर्ता सदन के बाहर मोर्चा संभालेंगे. खबर है कि युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता सदन के बाहर पेगासस को लेकर विरोध प्रदर्शन करेंगे. गौरतलब है कि राहुल गांधी ने बजट के बाद कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी. उन्होंने कहा कि, बजट पर सदन में ही बोलेंगे.

गौरतलब है कि, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार के बजट पर अपनी छोटी सी प्रतिक्रिया में कहा था कि वर्ष 2022-23 के लिए पेश आम बजट में वेतनभोगी वर्ग, मध्य वर्ग, गरीबों, किसानों, युवाओं और छोटे कारोबारियों के लिए कुछ नहीं है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र ने शून्य-राशि वाला बजट दिया है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में कहा कि देश में चारों ओर निराशा है, हमारे युवाओं का कोई भविष्य नहीं है और एक बार फिर मोदी सरकार का बजट इस दर्दनाक वास्तविकता को पूरी तरह से नजरअंदाज करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें