22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऑपरेशन सिंदूर में S-400 गेमचेंजर साबित हुआ, एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने पाकिस्तानी ड्रोन हमले का खोला राज

Operation Sindoor : वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने कहा कि हमारे पास वो सभी तस्वीरें मौजूद हैं, जो पाकिस्तान में हमारी सैन्य कार्रवाई की सफलता को बयां कर रही हैं. बहावलपुर - जैश मुख्यालय में किए गए नुकसान की पहले और बाद की तस्वीरें हैं.

Operation Sindoor : ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ, हमने ना सिर्फ पाकिस्तान में आतंकवादियों के अड्डों को तबाह किया, बल्कि उनके 5 फाइटर जेट को भी तबाह कर दिया. उक्त बातें वायुसेना प्रमुख, एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने बेंगलुरू में कही. ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि एयर डिफेंस सिस्टम एस-400 ने कमाल किया, जिसकी वजह से पाकिस्तान द्वारा किए गए ड्रोन अटैक का कोई असर हमपर नहीं हुआ.

पाकिस्तान में हुई तबाही की तस्वीरें भारत के पास मौजूद

वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने कहा कि हमारे पास वो सभी तस्वीरें मौजूद हैं, जो पाकिस्तान में हमारी सैन्य कार्रवाई की सफलता को बयां कर रही हैं. बहावलपुर – जैश मुख्यालय में किए गए नुकसान की पहले और बाद की तस्वीरें हैं. यहां लगभग कोई अवशेष नहीं बचा है. लेकिन आस-पास की सभी इमारतें लगभग पूरी तरह सुरक्षित हैं. हमारे पास न केवल सैटेलाइट तस्वीरें थीं, बल्कि स्थानीय मीडिया की भी तस्वीरें थीं, जिनके माध्यम से हम अंदर की तस्वीरें प्राप्त कर सके. वायुसेना प्रमुख ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मुरीदके-लश्कर मुख्यालय पर हमले के पहले और बाद की तस्वीरें दिखाईं.

एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने कहा कि हमने पाकिस्तान के पांच विमानों को मार गिराया, इसके अलावा एक बड़ा विमान भी था जो या तो ELINT विमान हो सकता है या AEW&C विमान. लगभग 300 किलोमीटर की दूरी से विमान को मार गिराया गया था. यह वास्तव में अब तक का सबसे बड़ा सतह से हवा में मार गिराने का रिकॉर्ड है जिसके बारे में हम बात कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि शाहबाज जैकबाबाद हवाई अड्डा, उन प्रमुख हवाई अड्डों में से एक है जिन पर हमला हुआ था. यहां एक F-16 हैंगर है. हैंगर का आधा हिस्सा नष्ट हो गया है, जिसमें कुछ विमान भी जो वहां मौजूद होंगे नष्ट हुए होंगे.

ये भी पढ़ें: Jammu Kashmir: कुलगाम में आतंकवादियों के खिलाफ 9 दिनों से अभियान जारी, 2 जवान शहीद, एक आतंकी ढेर

World Tribal day 2025 : क्या आदिवासियों को मिल रहा है उनका वाजिब हक या पहचान बचाने की जंग है जारी?

Rajneesh Anand
Rajneesh Anand
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक. प्रिंट एवं डिजिटल मीडिया में 20 वर्षों से अधिक का अनुभव. राजनीति,सामाजिक मुद्दे, इतिहास, खेल और महिला संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. IM4Change, झारखंड सरकार तथा सेव द चिल्ड्रन के फेलो के रूप में कार्य किया है. पत्रकारिता के प्रति जुनून है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel