8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑपरेशन कावेरी का आज नौवां दिन, सूडान से 3584 भारतीयों को सुरक्षित निकाला गया

Operation Kaveri: ऑपरेशन कावेरी के नौवें दिन तक हिंसाग्रस्त सूडान से 3584 भारतीयों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है. वहीं, बता दें पश्चिमी सूडान में एल फशीर से 80 भारतीयों को लेकर दो बसें 48 घंटे से ज्यादा समय तक सफर करने के बाद सुरक्षित रूप से पोर्ट सूडान पहुंचीं.

Opeartion Kaveri: हिंसाग्रस्त सूडान से भारतीय नागरिकों के बहार निकालने के लिए ऑपरेशन कावेरी लगातार लगातर जारी रखा गया है. आज इस बचाव अभियान का नौवां दिन है. भारतीय दूतावास ने आज एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने बताया कि- ऑपरेशन कावेरी का आज नौवां दिन है और एल फशीर में फंसे भारतीयों को देश वापस लाने का सबसे मुश्किल कार्य आज पूरा हो गया है. भारतीय दूतावास ने अपने सभी संसाधनों को जुटाया और 1,800 किलोमीटर से अधिक दूरी की मुश्किल सफर पर अपने अपने नागरिकों के लिए सुरक्षित सफर सुनिश्चित करने के लिए कनफ्लिक्ट जोन में अलग-अलग स्टेकहोल्डर्स के साथ कोऑर्डिनेट किया.

3,584 भारतीय लौटे अपने देश

ऑपरेशन कावेरी के नौवें दिन तक हिंसाग्रस्त सूडान से 3584 भारतीयों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है. वहीं, बता दें पश्चिमी सूडान में एल फशीर से 80 भारतीयों को लेकर दो बसें 48 घंटे से ज्यादा समय तक सफर करने के बाद सुरक्षित रूप से पोर्ट सूडान पहुंचीं. जानकारी के लिए बात दें भारतीय दूतावास ने अलग अल्लाह हिस्सों से पोर्ट सूडान तक पहुंचने के लिए 67 बसों को बिना किसी परेशानी के आवाजाही की सुविधा प्रदान की. बता दें अबतक 5 इंडियन नेवी शिप्स और 16 इंडियन एयरफाॅर्स के विमानों का इस्तेमाल कर फंसे हुए लोगों को पोर्ट सूडान से बाहर ले जाया गया.

7 दिनों के लिए लगा युद्ध पर विराम

जानकारी के लिए बता दें सूडान के सशस्त्र बल (SAF) और अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्स (RSF) ने सात दिनों के युद्धविराम पर सहमति व्यक्त की. बयान में कहा गया है कि दोनों पक्षों ने यह भी कहा कि वे शांति वार्ता के लिए प्रतिनिधियों को अपनी पसंद के सहमत स्थान पर आयोजित करने के लिए भेजेंगे. बता दें न तो SAF और न ही RSF ने अपने आधिकारिक चैनलों पर रिपोर्ट पर टिप्पणी की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें