15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ओमिक्रॉन से ‘बच के रहना रे बाबा’, जनवरी का महीना पड़ेगा भारी, कहर बरपा सकती है तीसरी लहर

Omicron third wave india: ओमिक्रॉन (omicron) से बच कर रहने की जरूरत है. देश में ओमिक्रॉन के फैलने की दर बढ़ती जा रही है. वहीं, विशेषज्ञों ने भी फरवरी में तीसरी लहर की चेतावनी जारी कर दी है. ऐसे में आने वाले महीने में बच कर रहने की जरूरत है.

Omicron third wave india: कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया में तेजी से फैल रहा है. 21 राज्यों तक फैल चुका ओमिक्रॉन दिल्ली और महाराष्ट्र में सबसे अधिक फैल रहा है. फिलहाल ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या 650 के पार चली गई है. जिसे देखते हुए केंद्र से लेकर राज्य सरकारें एहतियाती कदम उठा रही हैं. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, केरल समेत कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू लग चुका है. तो वहीं, विशेषज्ञों के तीसरी लहर के दावों ने भी आने वाले दिनों में सतर्क रहने का अलर्ट जारी कर दिया है.

क्या कहते हैं विशेषज्ञ

कृष्णा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (केआईएमएस) हैदराबाद के निदेशक डॉक्टर संबित ने बताया कि भारत में अगले साल जनवरी ( 2022, जनवरी) के आखिर तक कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा सकती है. उन्होंने एएनआई को बताया कि जनवरी के आखिर तक कोरोना के मामले बढ़ने की उम्मीद है क्योंकि हम दुनिया से अलग नहीं हैं पूरी दुनिया जिस चुनौती का सामना कर रही है हमें भी उसका सामना करना होगा.

धीरे धीरे बढ़ेंगे मामले

डॉक्टर संबित ने एएनआई को बताया कि अभी तक हमने कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी नहीं देखी है, लेकिन अब यह धीरे धीरे बढ़ रहा है. हम यह निश्चित तौर पर नहीं कह सकते हैं कि यह ओमिक्रॉन की वजह से हो रहा है या फिर डेल्टा की वजह से क्योंकि इसके लिए जेनेटिक टेस्टिंग की आवश्यकता पड़ेगी.

तीसरी लहर का कहर पड़ सकता है भारी

डॉक्टर संबित ने तीसरी लहर की बात करते हुए कहा कि जल्द ही भारत में कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका बनी हुई है. अस्पतालों में ऑक्सीजन, वैक्सीन और दवाओं जैसी सभी चिकित्सा सुविधाओं की व्यवस्था कर ली गई है. फिलहाल दुनिया जिस चीज का सामना अभी कर रही है. आने वाले दिनों में भारत भी उसी का सामना करेगा.

बता दें कि दुनिया में ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है. ब्रिटेन और अमेरिका में एक दिन में हजारों मामले सामने आ रहे हैं. जो डराने वाले हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel