Omicron Coronavirus LIVE Updates: देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या अभी भी डराने वाली है. ओमिक्रॉन के संक्रमितों की संख्या भी बढ़ रही है. झारखंड में पहली बार ओमिक्रॉन से 14 लोगों के संक्रमित होने का मामला आया है. वहीं, पूर्व सीएम शिबू सोरेन दूसरी बार कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं.
पंजाब में चुनाव से पहले कोरोना संक्रमण दर 20.76 प्रतिशत हो गयी है. आज 7,396 नये मामले सामने आये हैं जबकि 13 लोगों की मौत हुई है.
बीएमसी ने आज यह गाइडलाइन जारी की है कि विदेश से आने वाले यात्रियों को अब होम कोरेंटिन रहने की अनिवार्य रूप से जरूरत नहीं है. साथ ही आरटी-पीसीआर टेस्ट कराना भी जरूरी नहीं होगा. यह गाइडलाइन दुबई और यूएई से आने वाले यात्रियों पर लागू होगी.
उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों के चलते मजदूरों को काम नहीं मिल रहा है. दरअसल कोरोना को कारण राज्य में कड़े निर्देश लागू कर दिए गए हैं. जिसके कारण प्रवासी मजदूरों को काम ढूंढने में दिक्कत हो रही है. एक मजदूर ने बताया कि हमारे पास चार दिनों से कुछ काम नहीं है.
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में कहा कि, देश-दुनिया में कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है. कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन दूसरी लहर की तुलना में काफी कमज़ोर है लेकिन इसका संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है. उन्होंने कहा कि, प्रदेश में कोरोना के 1.03 लाख सक्रिय मामले हैं, जिसमें से 1.01 लाख से अधिक लोग होम आइसोलेशन में हैं. लखनऊ में आज 2,300 मामले सामने आए हैं, सक्रिय मामले 16,300 है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने भारत में कोरोना टीकाकरण के एक साल पूरे होने पर देश वासियों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि, पीएम मोदी के नेतृत्व में शुरू हुआ यह अभियान सबके प्रयास के साथ आज दुनिया का सबसे सफल टीकाकरण अभियान है. मैं सभी स्वास्थ्य कर्मियों, वैज्ञानिकों व देशवासियों को बधाई देता हूं.
मिज़ोरम में कोरोना वायरस के 875 नए मामले सामने आए और कोरोना से 2 मौतें हुईं. इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 1,52,255 हो गई है. जबकि, सक्रिय मामलों की संख्या 8,921 है. वहीं, कोरोना से कुल डिस्चार्ज 1,42,764 लोग हुए है. और कोरोना से 570 लोगों की मौत हुई है.
आइएलएस भुवनेश्वर ने झारखंड में ओमिक्रोन की पुष्टि कर दी है. एक जनवरी को भेजे गये 87 सैंपल में से 14 में ओमिक्रोन की पुष्टि हुई है. जबकि एक संक्रमित में डेल्टा वैरिएंट और 32 सैंपल को वैरिएंट ऑफ कंसर्न की श्रेणी में रखा गया है. स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने बताया कि भुवनेश्वर से आयी रिपोर्ट में ओमिक्रोन के फैलाव की जानकारी दी गयी है, जिसके बाद राज्य में नये वैरिएंट को लेकर आदेश जारी किये गये हैं.
बिहार में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. वहीं, पटना कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है. बीते एक सप्ताह से राजधानी पटना में लगातार दो हजार से अधिक नये मामले सामने आ रहे हैं. शनिवार को भी पटना जिले में 2305 नये कोरोना के मरीज मिले हैं. वहीं, पटना एम्स में आज तीन मरीजों की मौत कोरोना के इलाज के दौरान होने की खबर सामने आ रही है.