26.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्टर, पुलिस कार्रवाई पर भड़की AAP, जंतर-मंतर में प्रदर्शन करेंगे केजरीवाल

आम आदमी पार्टी ने पीएम मोदी के खिलाफ लगाये गये पोस्टर पर पुलिस कार्रवाई को लेकर गुरुवार को जंतर-मंतर में प्रदर्शन करने का फैसला किया है. इस प्रदर्शन में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी शामिल होंगे.

दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादित पोस्टर मामले में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 100 से अधिक एफआईआर दर्ज किया है. पोस्टर मामले में आम आदमी पार्टी के कार्यालय की एक गाड़ी को भी जब्त किया गया है. इधर पुलिस कार्रवाई के खिलाफ आप ने जंतर-मंतर में प्रदर्शन का फैसला किया है.

आप के प्रदर्शन में शामिल होंगे मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान

आम आदमी पार्टी ने पीएम मोदी के खिलाफ लगाये गये पोस्टर पर पुलिस कार्रवाई को लेकर गुरुवार को जंतर-मंतर में प्रदर्शन करने का फैसला किया है. इस प्रदर्शन में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी शामिल होंगे.

AAP ने किया ट्वीट, कहा- मोदी सरकार की तानाशाही चरम पर

पोस्टर के खिलाफ पुलिस कार्रवाई को लेकर आम आदमी पार्टी ने ट्वीट किया. लिखा, मोदी सरकार की तानाशाही चरम पर है. इस Poster में ऐसा क्या आपत्तिजनक है जो इसे लगाने पर मोदी जी ने 100 FIR कर दी? PM Modi, आपको शायद पता नहीं पर भारत एक लोकतांत्रिक देश है. एक पोस्टर से इतना डर! क्यों?

Also Read: PM Modi ने राहुल गांधी पर साधा निशाना, लंदन में भारत के लोकतंत्र पर उठाया था सवाल

दिल्ली में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ पोस्टर लगे, करीब सौ प्राथमिकी दर्ज

दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ पोस्टर लगाए जाने के मामले में कम से कम 100 प्राथमिकी दर्ज की हैं. दिल्ली के कई हिस्सों में दीवारों और खंभों पर पोस्टर चिपके पाए गए थे जिन पर मोदी हटाओ, देश बचाओ लिखा था.

2000 पोस्टर हटाये गये, आम की गाड़ी जब्त

दिल्ली में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कम से कम 2,000 पोस्टर हटाए. जबकि आम आदमी पार्टी के कार्यालय से निकल रही गाड़ी को जब्त किया गया, जिसमें भी पोस्ट बरामद किये गये. अधिकारी ने बताया, वाहन को भी जब्त कर लिया गया और मामले के सिलसिले में दो प्रिंटिंग प्रेस के मालिकों सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. विशेष पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) दीपेंद्र पाठक ने पुष्टि की कि पुलिस ने प्रधानमंत्री के खिलाफ पोस्टर चिपकाने के मामले में 100 प्राथमिकी दर्ज की हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें