13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब देश की रक्षा में बंदूक उठा रहे हैं कश्मीर के युवा, सेना में भर्ती का बढ़ा क्रेज

कश्मीर में अब तस्वीर बदलती नजर आ रही है. पहले कश्मीरी युवा के लिए आंतकी रोल माडल हुआ करते थे. इस कारण आतंकी संगठनों में कश्मीरी युवाओं की आंतकी संगठनों में भर्ती तेज थी. लेकिन अब कश्मीरी युवों में भारतीय सेना का क्रेज बढ़ा है . सुरक्षा बलों और सेना में भर्ती के लिए कश्मीरी युवाओं की भीड़ उमड़ रही है.

कश्मीर में अब तस्वीर बदलती नजर आ रही है. पहले कश्मीरी युवा के लिए आंतकी रोल माडल हुआ करते थे. इस कारण आतंकी संगठनों में कश्मीरी युवाओं की आंतकी संगठनों में भर्ती तेज थी. लेकिन अब कश्मीरी युवों में भारतीय सेना का क्रेज बढ़ा है . सुरक्षा बलों और सेना में भर्ती के लिए कश्मीरी युवाओं की भीड़ उमड़ रही है.

अबतक कश्मीरी युवा सुरक्षा बलों पर पत्थरबाजी के लिए ही जाने जाते थे. अब उनमें से एक बड़ा वर्ग सुरक्षा बलों में भर्ती होकर देश सेवा करना चाहता है. इस बार कश्मीर युवाओं का हुजूम सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की भर्ती में उमड़ा. 1356 पदों के लिए आयोजित लिखित परीक्षा में बडगाम जिले के हुमहामा में बने परीक्षा केंद्र में 5151 पुरुष और 438 महिलाएं शामिल हुईं. यहां पहली बार भर्ती के लिए इतनी बड़ी संख्या में युवा उमड़े.

Also Read: जम्मू कश्मीर में अपना मोबाइल नेटवर्क मजबूत कर रहा है पाकिस्तान, पढ़ें क्या पड़ेगा असर

भर्ती के लिए युवाओं का ऐसा ही जोश जम्मू से लेकर कश्मीर और लद्दाख तक नजर आया. केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के सभी 22 जिलों में यह भर्ती जनरल ड्यूटी (जीडी) कांस्टेबल श्रेणी के लिए हुई.

कोरोना महामारी के बीच आयोजित भर्ती परीक्षा में 30,593 युवा शामिल हुए. पलौड़ा कैंप, बीएसएफ जम्मू, पैंठी सांबा, उधमपुर और एसएचक्यू बीएसएफ राजोरी में फ्रंटियर हेडक्वॉर्टर बीएसएफ जम्मू, एसटीसी बीएसएफ श्रीनगर, सब डिवीजन नुब्रा घाटी में अभ्यर्थी युवाओं का सैलाब उमड़ा.

बीएसएफ के कश्मीर रेंज के आईजी राजेश मिश्रा ने कहा कि युवाओं में काफी जोश है. कश्मीर घाटी में लगभग 11000 उम्मीदवारों ने शुरू में शारीरिक परीक्षण के लिए आवेदन किया था. इसमें से 5151 पुरुष और 438 महिलाओं का लिखित परीक्षा के लिए चयन किया गया. भर्ती प्रक्रिया नवंबर के अंत तक पूरी होगी.

Posted By – Pankaj Kumar Pathak 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें