29.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

’16 दिन में भारत आने वाली विदेशी एयरलाइंस में 15 बार आयी खामी’, डीजीसीए ने दी ये सफाई

ताजा मामला असम के जोरहाट से कोलकाता जा रहे इंडिगो के विमान 6ई-757 का है, जो उड़ान भरने के दौरान हवाइपट्टी से फिसल गया. उसके पहिये पास के कीचड़ भरे मैदान में फंस गये. विमान में 98 यात्री सवार थे. गड़बड़ी की आशंका होने पर पायलट ने विमान को तुरंत रोका.

पिछले दिनों कई विमानों में लगातार तकनीकी व ऑपरेशनल गड़बड़ी के कारण उन्हें या तो रद्द कर दिया गया है या फिर उनकी आपात लैंडिंग करायी गयी. घरेलू एयरलाइंस के समक्ष तकनीकी गड़बड़ियों के मुद्दे के बीच डीजीसीए के प्रमुख अरुण कुमार ने कहा है कि भारत का विमानन क्षेत्र ‘पूरी तरह सुरक्षित’, घबराने की कोई जरूरत नहीं. उन्होंने कहा कि भारतीय एयरलाइंस को हाल के हफ्तों में जिन तकनीकी समस्याओं स जूझना पड़ा है, उनसे किसी तरह के बड़े जोखिम का अंदेशा नहीं.

डीजीसीए प्रमुख अरुण कुमार ने पीटीआई-भाषा से बात करते हुए कहा कि पिछले 16 दिन के दौरान भारत आने वाली विदेशी एयरलाइंस को 15 बार तकनीकी गड़बड़ी से जूझना पड़ा है. मामले को गंभीरता से लिया गया है. यहां चर्चा कर दें कि कुछ दिन से कई विमानों में लगातार तकनीकी व ऑपरेशनल गड़बड़ी की वजह से उन्हें या तो रद्द कर दिया गया है या फिर उनकी आपात लैंडिंग करायी गयी. ऐसे में सबसे अधिक परेशान यात्री हो रहे हैं. उन्हें जान जोखिम में डाल कर यात्रा करनी पड़ रही है.

ताजा मामला असम के जोरहाट से

ताजा मामला असम के जोरहाट से कोलकाता जा रहे इंडिगो के विमान 6ई-757 का है, जो उड़ान भरने के दौरान हवाइपट्टी से फिसल गया. उसके पहिये पास के कीचड़ भरे मैदान में फंस गये. विमान में 98 यात्री सवार थे. गड़बड़ी की आशंका होने पर पायलट ने विमान को तुरंत रोका. इस तरह पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया. एयरलाइन ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि विमान को जांच के लिए ले जाया गया है. हाल के दिनों में उड़ानों में गड़बड़ी का यह पहला मामला नहीं है. स्पाइसजेट के विमानों में आ रही लगातार तकनीकी खामी के मद्देनजर तीन दिन पहले ही बड़ी कार्रवाई करते हुए एविएशन रेगुलेटर डीजीसीए ने आठ हफ्तों तक उसकी 50 फीसदी उड़ानों पर रोक लगा दी थी. इसके अलावा इंडिगो, गो फर्स्ट व विस्तारा की कई घरेलू व अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में खामियां लगातार सामने आयी हैं.

मंत्री बोले- यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुक्रवार को कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सरकार के लिए सर्वोपरि है. सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जायेगा. डीजीसीए के उपाय जारी रहेंगे.

इस महीने नौ बार उड़ानों में आयीं बड़ी खामियां

27 जुलाई : लगातार शिकायत के बाद स्पाइसजेट के 50% विमानों पर डीजीसीए ने लगायी रोक

19जुलाई : गो फर्स्ट के मुंबई-लेह और श्रीनगर-दिल्ली विमान के इंजन में खराबी

17 जुलाई : इंडिगो के शारजाह-हैदराबाद विमान में तकनीकी खराबी के बाद उसकी इमरजेंसी लैंडिंग

15 जुलाई : कोच्चि-बहरीन एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान के कॉकपीट में मिला जिंदा पक्षी

14 जुलाई : इंडिगो का दिल्ली-बड़ोदरा विमान इंजन में कंपन के बाद जयपुर डायवर्ट

05 जुलाई : स्पाइसजेट के दिल्ली-दुबई विमान के फ्यूल इंडिकेटर में आयी खराबी

05 जुलाई : स्पाइसजेट के कांडला -मुंबई विमान में 23,000 फुट की ऊंचाई पर विंडशील्ड में दरार आने के बाद यात्रियों के बीच मची अफरा-तफरी

05 जुलाई : इंडिगो के रायपुर-इंदौर विमान में गंतव्य पर उतरने के बाद उठा धुआं

05 जुलाई : विस्तारा एयरलाइन के बैंकाक- दिल्ली फ्लाइट का एक इंजन फेल, एक ही इंजन पर उतारा गया विमान

भाषा इनपुट के साथ

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें