21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

New Parliament Building: नये संसद भवन में सुरंग से पहुंचेंगे PM, अब नहीं होगा ट्रैफिक ब्लॉक, जानें कैसी होगी टनल

New Parliament Building: नया उपराष्ट्रपति चैंबर नॉर्थ ब्लॉक में होंगे और इसके अलावा सांसदों के चैंबर उस तरफ होंगे जहां ट्रांसपोर्ट और श्रम शक्ति भवन हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, ये सुरंगें सिंगल लेन की रहेंगी.

New Parliament Building: दिल्ली में नयी बन रही संसद में ऐसी सुरंगें बनायी जा रही हैं, जो अंडरग्राउंड रास्तों से पीएम आवास और उपराष्ट्रपति के घर तक जायेंगी. इससे आम लोगों को वीवीआइपी मूवमेंट के चलते परेशानी नहीं होगी और संसद के बाहर ट्रैफिक की आवाजाही सामान्य रूप से जारी रह सकेगी. सेंट्रल विस्टा की निर्माण योजना के अनुसार, नया पीएम आवास और पीएमओ साउथ ब्लॉक की तरफ बनाया जायेगा.

नया उपराष्ट्रपति चैंबर नॉर्थ ब्लॉक में होंगे और इसके अलावा सांसदों के चैंबर उस तरफ होंगे जहां ट्रांसपोर्ट और श्रम शक्ति भवन हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, ये सुरंगें सिंगल लेन की रहेंगी. इनका इस्तेमाल विशेष रूप से कुछ लोगों द्वारा ही किया जायेगा. बताया गया है कि चूंकि ये छोटे खंड है ऐसे में संसद तक पहुंचने के लिए गोल्फ कोर्ट का इस्तेमाल किया जा सकता है. राष्ट्रपति भवन से इस तरह के लिंक की आवश्यकता नहीं बतायी गयी है.

Also Read: कैप्टन अमरिंदर सिंह की पोती की शादी में फारुख अब्दुल्ला ने जमकर लगाए ठुमके, आप भी देखें वीडियो

बताया गया है कि यह कुछ दूरी पर है और राष्ट्रपति की संसद में आना कम और पहले से निर्धारित होता है. सूत्रों ने बताया है कि सेंट्रल विस्टा (Central Vista project) के रिडेवलपमेंट का प्राथमिक उद्देश्य संसद परिसर के ऊपर और आसपास के क्षेत्र में सार्वजनिक पहुंच को और आसान बनाना है. वर्तमान में सेंट्रल विस्टा और लुटियंस बंगला जोन में कई हिस्सों में सुरक्षा कारणों और वीआइपी आवाजाही के लिए कई बार कड़ी व्यवस्था की जाती है, जिससे लोगों के मूवमेंट पर असर पड़ता है.

आनेवाले समय में वीआइपी रास्तों का इस्तेमाल सिर्फ 26 जनवरी की परेड जैसे कार्यक्रमों के लिए किया जा सकता है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट में आने वालों और पर्यटकों का संसद तक पहुंचने को बेहतर बनाने के लिए वीआइपी मूवमेंट्स के लिए हाई सिक्योरिटी की जरूरत है जो आम रास्तों से अलग होगी.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel