17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Navratri Special Train: वैष्णो देवी के लिए 30 सितंबर से स्पेशल ट्रेन, जानिए क्या मिलेगी सुविधा

Navratri Special Train: वैष्णो देवी के लिए 'नवरात्रि स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन' की यह यात्रा 4 दिन व 5 रात्रि की होगी. बता दें कि इस पैकेज में प्रति व्यक्ति 17 हजार 830 रुपये किराया निर्धारित किया गया है. साथ ही अगर दो लोगों का संयुक्त टिकट बनवाया जाता है तो प्रति व्यक्ति 14 हजार 990 रुपये चुकाने होंगे.

Navratri Special Train: नवरात्रि के दौरान माता वैष्णो देवी के दर्शन करना अब आसान हो गया है. बता दें कि माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए ‘नवरात्रि स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन’ की घोषणा आईआरसीटीसी ने कर दी है. आईआरसीटीसी ने घोषणा की है कि 30 सितंबर से हाल ही में लॉन्च किये गए भारत गौरव रेक के साथ कटरा माता वैष्णो देवी के लिए ‘नवरात्रि स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन’ शुरू की जायेगी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सभी सुख सुविधाओं से लैस इस ट्रेन में गाजियाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, अंबाला कैंट, सरहिंद व लुधियाना से अपनी यात्रा प्रारंभ कर सकेंगे.

4 दिन व 5 रात की होगी यह यात्रा

वैष्णो देवी के लिए ‘नवरात्रि स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन‘ की यह यात्रा 4 दिन व 5 रात्रि की होगी. बता दें कि इस पैकेज में प्रति व्यक्ति 17 हजार 830 रुपये किराया निर्धारित किया गया है. साथ ही अगर दो लोगों का संयुक्त टिकट बनवाया जाता है तो प्रति व्यक्ति 14 हजार 990 रुपये चुकाने होंगे. अगर 5 से 11 वर्ष तक के बच्चे का टिकट बनवाया जाता है तो उसके लिए 12 हजार 990 रुपये किराया निर्धारित किया गया है.

ट्रेन वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के कोच होंगे

मिली जानकारी के अनुसार यह ट्रेन वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के कोच होंगे. साथ ही इसमें आधुनिक किचन कार से यात्रियों को भोजन दिया जाएगा. यह भोजन पूरी तरह शाकाहारी होगा. यात्रियों के मनोरंजन को ध्यान में रखते हुए और उनकी यात्रा की जानकारी के लिए इस ट्रेन में इंफोटेन्मेंट सिस्टम भी लगाया गया है. बता दें कि इस ट्रेन में स्वच्छ शौचालय के साथ सुरक्षा के नजरिये से सुरक्षा गार्ड एवं सीसीटीवी कैमरे भी प्रत्येक कोच में उपलब्ध रहेंगे.

Also Read: Gujrat: 200 करोड़ की हेरोइन के साथ छह पाकिस्तानी नागरिक पकड़े गए, जा रहे थे पंजाब

26 सितंबर से शुरू हो रही है नवरात्रि

बता दें कि इस बार नवरात्रि 26 सितंबर से शुरू हो रही है. नवरात्रि के दौरान ही माता वैष्णो देवी जाने वाले यात्रियों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो जाती है. इसी को ध्यान में रखते हुए और यात्रियों को सुविधा देने के लिए रेलवे ने नवरात्रि स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन चलाने का फैसला किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें