10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता में गिरफ्तार तीनों JMB आतंकी से NIA की पूछताछ, टेरर मॉडयूल और स्लीपर सेल की तलाश जारी

Kolkata JMB Terrorists Update: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से गिरफ्तार तीन बांग्लादेशी आतंकवादियों से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) भी पूछताछ करने जा रही है. इसके लिए पश्चिम बंगाल पुलिस की एसटीएफ को एनआईए ने सूचित कर दिया है. माना जा रहा है कि एनआईए गिरफ्तार तीनों आतंकियों के टेरर मॉड्यूल, स्लीपर सेल और लिंक्स को लेकर जरूरी जानकारियां हासिल करेगी. आतंकवादियों के खौफनाक मंसूबों के बारे में भी पता किया जाएगा.

Kolkata JMB Terrorists Update: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से गिरफ्तार तीन बांग्लादेशी आतंकवादियों से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) भी पूछताछ करने जा रही है. इसके लिए पश्चिम बंगाल पुलिस की एसटीएफ को एनआईए ने सूचित कर दिया है. माना जा रहा है कि एनआईए गिरफ्तार तीनों आतंकियों से टेरर मॉड्यूल, स्लीपर सेल और लिंक्स को लेकर जरूरी जानकारियां हासिल करेगी. आतंकवादियों के खौफनाक मंसूबों के बारे में भी पता किया जाएगा.

Also Read: जेएमबी आतंकियों का बड़ा खुलासा- बांग्लादेश से भारत आये थे 15 आतंकवादी, कई राज्यों में तैयार कर रहे स्लीपर सेल
देश के कई राज्यों में बाकी बचे 12 आतंकवादी?

दरअसल, कोलकाता पुलिस की एसटीएफ ने सोमवार को बताया था कि जमात-उल-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश (जेएमबी) के तीन आतंकवादियों को दक्षिण कोलकाता के हरिदेवपुर इलाके से गिरफ्तार किया गया. इनकी गिरफ्तारी के बाद बांग्लादेश के रास्ते पश्चिम बंगाल और भारत में खौफनाक साजिश फैलाने के खुलासे हुए थे. एसटीएफ के मुताबिक पूछताछ में आतंकवादियों ने बताया था भारत में कुल 15 लोग दाखिल हुए थे. तीन आतंकवादी को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया. जबकि, बाकी बचे 12 आतंकी भारत के कई राज्यों में आतंक फैलाने के लिए पहुंच गए हैं.

आतंकियों को मिले स्लीपर सेल बनाने के निर्देश

गिरफ्तार आतंकियों से शुरुआती पूछताछ में पता चला था कि तीनों बांग्लादेशी मूल के हैं. इनके बाकी साथी ओडिशा, बिहार, जम्मू कश्मीर के अलावा दूसरे राज्यों में दाखिल हुए हैं. यह भी पता चला है कि अभी एसटीएफ पश्चिम बंगाल में मौजूद जेएमबी के शेख सकील और सलीम मुंशी की तलाश कर रही है. गिरफ्तार आतंकियों की शिनाख्त नजीउर रहमान, रबीउल रहमान और साबिर के रूप में की गई है. सूत्रों की मानें तो सारे आतंकियों को कड़ी ट्रेनिंग दी गई है. इन्हें भारत में जमात-उल-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश (जेएमबी) के स्लीपर सेल को बनाने के निर्देश मिले थे.

Also Read: तीन बांग्लादेशी आतंकवादी कोलकाता से गिरफ्तार, ISIS और ISI से जुड़े हैं तार
फल बेचने और छाता बनाने के नाम पर रेकी

गिरफ्तार आतंकियों के कबूलमाने के मुताबिक वो फल बेचने और छाता मरम्मत करने की आड़ में खौफनाक साजिश रच रहे थे. शब्बीर फल बेचकर तो रबीउल छाता बनाने के काम की आड़ में रेकी कर रहा था. वो सोशल मीडिया के जरिए अपने आकाओं के संपर्क में थे. इन आतंकियों का काम भारत में टेरर मॉड्यूल बनाने के साथ ही आतंकी वारदातों को अंजाम देना भी था. वहीं, इन आतंकियों को भारत के युवाओं को नियुक्त करना और उन्हें ट्रेनिंग देने का जिम्मा भी दिया गया था. स्लीपर सेल को चलाने के लिए आतंकी फंड भी इकट्ठा कर रहे थे. फिलहाल, पश्चिम बंगाल की एसटीएफ मामले की जांच कर रही है. वहीं, अब जमात-उल-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश (जेएमबी) से जुड़े राज को उगलवाने में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) भी शामिल होने जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें