मुख्य बातें
एएफपी समाचार एजेंसी के अनुसार, तुर्की और सीरिया में शक्तिशाली भूकंपों के कारण अब तक 19,000 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद के चल रहे बजट सत्र के दौरान गुरुवार को राज्यसभा में दोपहर 2 बजे राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव का जवाब देंगे. आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने नियम 267 के तहत ‘अदाणी समूह द्वारा की गई वित्तीय अनियमितताओं और धोखाधड़ी’ का मुद्दा उठाने के लिए राज्यसभा में नोटिस दिया है.
