प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुआई में केंद्र सरकार ने 9 साल का अपना कार्यकाल पूरा कर लिया है. इस मौके पर बीजेपी देशभर में कार्यक्रम का आयोजन कर रही है. इधर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर महंगाई को लेकर हमला बोला है.
मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्वीट कर मोदी सरकार पर लगाया गंभीर आरोप
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र सरकार के 9 साल पूरा होने पर एक ट्वीट किया और नरेंद्र मोदी की अगुआई वाली केंद्र सरकार पर हमला किया. खरगे ने कहा, 9 साल में जानलेवा महंगाई बढ़ी है. उसके बाद खरगे ने बीजेपी पर लूट का आरोप लगाया और लिखा, पिछले 9 साल में बीजेपी ने जनता की कमाई लूट ली है.
बिगड़ा बजट, जीना दुशवार : खरगे
मल्लिकार्जुन खरगे ने मोदी सरकार पर महंगाई को लेकर तगड़ा हमला किया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, हर जरूरी चीज पर GST की मार. बिगड़ा बजट, जीना दुशवार. खरगे ने आगे मोदी सरकार पर अहंकारी दावे करने का आरोप लगाया और कहा, महंगाई तो दिखती नहीं या ये महंगी चीज हम खाते ही नहीं. अच्छे दिनों से अमृतकाल की यात्रा, महंगाई से जनलूट की बढ़ती गई मात्रा.
खरगे ने 1 मिनट का जारी किया वीडिेया, मोदी सरकार पर गंभीर आरोप
मल्लिकार्जुन खरगे ने कविता लिखकर मोदी सरकार पर हमला किया, तो ट्वीट के साथ एक मिनट का वीडियो भी जारी किया. वीडियो में लिखा, भाजपा की लूट से जानलेवा महंगाई, 9 सालों में कोई नहीं हुई कार्रवाई. वीडियो में महंगाई कैसे बढ़ी इसको लेकर आंकड़े दिये गये हैं. रसोई गैस सिलेंडर 2014 में 410 रुपये, 2023 में इसकी कीमत बढ़कर 1103 रुपये हो गयी. पेट्रोल की कीमत 2014 में 71 रुपये थी, 2023 में बढ़कर 97 रुपये हो गयी. जबकि डीजल की कीमत 2014 में 57 रुपये थी, जो 2023 में बढ़कर 90 रुपये हो गयी. एक मिनट के वीडियो में कांग्रेस ने मोदी सरकार पर खाद्य पदार्थ की कीमत में बढ़ोतरी का आरोप लगाया. वीडियो के आखिर में कांग्रेस ने लिखा, महंगाई का विकास लगातार जारी. 9 सालों के अच्छे दिन देश पर भारी.
संसद के उद्घाटन पर भी खरगे ने मोदी पर बोला हमला
नये संसद भवन के उद्घाटन को लेकर भी मल्लिकार्जुन खरगे ने नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला किया. उन्होंने कहा, जो उन्हें (भाजपा) उद्घाटन करना था वो उन्होंने किया है. वो नहीं चाहते थे कि राष्ट्रपति संसद भवन का उद्घाटन करें. एक अध्यक्ष के नाते उन्हें जो गौरव मिलना चाहिए था वो नहीं मिला, ये दुख की बात है.