19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नगालैंड चुनाव 2023 : सीएम नेफ्यू रियो के मुकाबले कांग्रेस ने कितना मजबूत उम्मीदवार उतारा मैदान में जानें

Nagaland Election Updates: सेइविली साचू साल 2008 में विधानसभा क्षेत्र के युवा मोर्चे के अध्यक्ष के तौर पर कांग्रेस में शामिल हुए थे. 2019 में उन्हें जिला कांग्रेस कमेटी का उपाध्यक्ष बना दिया गया. सीएम नेफ्यू रियो के मुकाबले कितने मजबूत उम्मीदवार हैं साचू जानें

Nagaland Election Updates: नगालैंड विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है. यह चुनाव एक काफी दिलचस्प मुकाबला है क्योंकि कांग्रेस ने सबसे लंबे समय तक राज्य के मुख्यमंत्री रहे नेफ्यू रियो के मुकाबले सेइविली साचू को चुनाव मैदान में उतारा है. चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार सेइविली साचू का सामना चार बार के मुख्यमंत्री 72 वर्षीय रियो से हो रहा है. साचू का यह पहला चुनाव है. हालांकि साचू (37) दो दशक से अधिक समय से राज्य की राजनीति के केंद्र में रहे रियो के साथ होने वाले इस असमान मुकाबले को लेकर उत्साहित हैं.

नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) उम्मीदवार रियो ने 2018 के चुनाव में उत्तरी अंगामी सीट से एकतरफा जीत हासिल की थी और इसी सीट से फिर से इस बार चुनाव लड़ेंगे. मुख्यमंत्री रियो के मुकाबले चुनाव मैदान में उतरने के उनके निर्णय के बारे में पूछे जाने पर साचू ने कहा कि उनके परिवार के सदस्यों समेत कई लोग शुरू में इसके खिलाफ थे. साचू ने कहा कि उन्होंने कहा था कि मेरा रियो से कोई मुकाबला नहीं हो सकता, जो पहले से राजनीतिक व आर्थिक रूप से स्थापित हैं.

व्यक्तिगत लाभ के लिए मैदान में उतरे

साचू ने कहा कि बहुत से लोगों ने शुरू में संदेह व्यक्त किया था कि वह अंत में मुकाबले से हट जाएंगे. उन्होंने यह भी कहा कि वह व्यक्तिगत लाभ के लिए मैदान में उतरे हैं. उन्होंने कहा कि हालांकि बहुत से लोग अब उनका समर्थन कर रहे हैं. साचू ने विधानसभा क्षेत्र के लगभग सभी 33 गांवों में प्रचार किया है. कांग्रेस उम्मीदवार ने कहा कि अगर बिना किसी प्रलोभन के एक स्वतंत्र और निष्पक्ष मुकाबला होता है, तो लोग मतदान के जरिए बदलाव लाएंगे.

Also Read: Nagaland Election Voting Live: नगालैंड में मतदान जारी, झारखंड से गये IRB जवानों की बस दुर्घटनाग्रस्त
2008 में कांग्रेस में शामिल हुए साचू

साचू साल 2008 में विधानसभा क्षेत्र के युवा मोर्चे के अध्यक्ष के तौर पर कांग्रेस में शामिल हुए थे. 2019 में उन्हें जिला कांग्रेस कमेटी का उपाध्यक्ष बना दिया गया. वहीं, रियो ने हाल ही में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा था, “यह लोकतंत्र है और किस उम्मीदवार को मैदान में उतारना है यह राजनीतिक पार्टी पर निर्भर करता है। मैं हर उम्मीदवार का सम्मान करता हूं.”

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel