13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways news : महिलाओं के लिए मुंबई की लोकल ट्रेन कल से होगी शुरू, रेलमंत्री ने की घोषणा, ऐसी होगी व्यवस्था

रेल मंत्री पीयूष गोयल (Piyush Goyal) ने मंगलवार को घोषणा की कि मुंबई और उपनगर की लोकल ट्रेनों में महिलाएं बुधवार से यात्रा कर सकेंगी. फिलहाल इन लोकल ट्रेनों (Local Train) में अग्रिम मोर्चे पर काम कर रहे कर्मी और महाराष्ट्र सरकार द्वारा श्रेणीबद्ध की गईं जरूरी सेवा से जुड़े लोग यात्रा कर पा रहे हैं.

मुंबई : रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को घोषणा की कि मुंबई और उपनगर की लोकल ट्रेनों में महिलाएं बुधवार से यात्रा कर सकेंगी. फिलहाल इन लोकल ट्रेनों में अग्रिम मोर्चे पर काम कर रहे कर्मी और महाराष्ट्र सरकार द्वारा श्रेणीबद्ध की गईं जरूरी सेवा से जुड़े लोग यात्रा कर पा रहे हैं.

महाराष्ट्र सरकार ने 16 अक्टूबर को रेलवे से आग्रह किया था कि गैर व्यस्त समय (सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे और शाम सात बजे से दिन की सेवा खत्म होने तक) में महिला यात्रियों को स्थानीय ट्रेन सेवा का इस्तेमाल करने की इजाजत दी जाये. महाराष्ट्र के मुख्य सचिव संजय कुमार ने मंगलवार सुबह रेल अधिकारियों से कहा था राज्य के अनुरोध पर जल्द से जल्द विचार किया जाए.

बाद में, ट्विटर पर गोयल ने कहा, ” मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि रेलवे 21 अक्टूबर से महिलाओं को सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक और शाम सात बजे के बाद उपनगरीय ट्रेनों में यात्रा करने की अनुमति देगा. ” उन्होंने कहा, ” हम हमेशा से तैयार थे और आज महाराष्ट्र सरकार के पत्र मिलने पर हमने इस यात्रा की इजाजत दे दी.

Also Read: PM Modi speech LIVE : त्योहार के उमंग में ना भूलें, दो गज दूरी और मास्क है जरूरी,पीएम मोदी की देशवासियों को चेतावनी

कल वेस्टर्न रेलवे के चीफ पीआरओ ने भी यह कहा था कि महिलाओं के लिए लोकल ट्रेन जल्दी ही शुरू करेगी. उन्होंने कल यह बताया था कि महाराष्ट्र सरकार से हमने व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी देने को कहा है, जैसे ही हमें वहां से व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी मिलेगी हम ट्रेन सेवा शुरू कर देंगे. पीआरओ ने कहा था कि सुरक्षित यात्रा के लिए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और सेनेटाइजेशन की व्यवस्था होना बहुत जरूरी है.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें