मुख्य बातें
Pm Modi live speech update : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज शाम छह बजे राष्ट्र को संबोधित किया. पीएम मोदी ने इस संबंध में खुद ट्वीट करके जानकारी दी थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पूरे संबोधन में लोगों को कोरोना वायरस से सतर्क और स्वस्थ रहने को कहा. पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि देश से लॉकडाउन चला गया है, कोरोना वायरस नहीं, इसलिए त्योहारों के मौसम में हमें लापरवाही बिलकुल भी नहीं करनी है. हमें उल्लास में सावधानी को नहीं भूलना है. त्योहार हमारे जीवन में खुशियां तभी लायेंगे जब आपसब स्वस्थ और सतर्क रहेंगे. पीएम मोदी ने कहा कि जबतक कोरोना का वैक्सीन नहीं आया है, हमें सावधान रहना है. पीएम मोदी का ट्वीट आते ही इस बात की चर्चा जोरों से होने लगी थी कि आखिर पीएम मोदी राष्ट्र के नाम संबोधन में क्या कहने वाले हैं. जब से देश पर कोरोना वायरस का संकट आया है पीएम नरेंद्र मोदी कई बार राष्ट्र को संबोधित कर चुके हैं. उन्होंने जनता कर्फ्यू से इसकी शुरुआत की थी. हालांकि पीएम मोदी के संबोधन से पहले राहुल गांधी ने ट्वीट कर उनपर हमला बोला था.पीएम मोदी के संबोधन पर Prabhatkhabar.com का यह लाइव ब्लॉग-
