33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

12 घंटे में मुंबई से दिल्ली का सफर ! दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे 2022 तक बनकर हो जाएगा तैयार, जानें इसकी खास बातें

mumbai delhi expressway, nitin gadkari on mumbai delhi expressway, mumbai news 12 घंटे में अब आप मुंबई से दिल्ली की सफर तय कर पाएंगे. ऐसा संभव हो पाएगा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के निर्माण से. जो अगले दो साल में बनकर तैयार हो जाएगा. इसकी जानकारी खुद केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने दी.

नयी दिल्ली : 12 घंटे में अब आप मुंबई से दिल्ली की सफर तय कर पाएंगे. ऐसा संभव हो पाएगा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के निर्माण से. जो अगले दो साल में बनकर तैयार हो जाएगा. इसकी जानकारी खुद केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने दी.

उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान बताया कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे दो साल के भीतर तैयार हो जाएगा. उन्होंने बताया इस समय यहां तेजी से काम जारी है और प्रति दिन औसतन 30 किमी सड़क बनाये जा रहे हैं. गडकरी ने बताया कि फिलहाल दिल्ली से मुंबई 1400 किलोमीटर का सफर तय करने में करीब 24 घंटे का समय लग जाता है. इस एक्सप्रेसवे के बन जाने से यह सफर केवल 12 घंटे में पूरा किया जा सकेगा. इससे पहले बताया गया था कि यह एक्सप्रेसवे 2023 में बनकर तैयार होगा.

कहां-कहां से गुजरेगा दिल्ली-मुंबई ग्रीन हाइवे

गडकरी ने बताया, ‘दिल्ली-मुंबई मार्ग देशभर में तैयार किए जा रहे ग्रीन एक्सप्रेस हाइवे नेटवर्क का ही एक हिस्सा है. यह गुड़गांव से शुरू होकर सवाई माधोपुर, अलवर, रतलाम, झाबुआ, बड़ोदरा से होकर मुंबई जाएगा. उन्होंने बताया, ‘अगर दिल्ली, अहमदाबाद, बड़ोदरा से मुंबई के मौजूदा हाइवे के किनारे-किनारे ग्रीन एक्सप्रेसवे बनाया जाता तो जमीन अधिग्रहण पर 6 करोड़ रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से खर्च करना पड़ता, इसलिए हमने हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र के पिछड़े इलाकों का रास्ता निकाला, जहां जमीनें सस्ते में मिल गईं. यह पहला ग्रीन हाइवे है जो आदिवासी इलाकों से होकर गुजर रहा है.

Also Read: India-China Standoff: गुस्साया चीन अब झूठ पर उतरा, बोला- भारतीय सेना ने LAC पार कर गोलीबारी की
एक्सप्रेसवे के लाभ

हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र से गुजरने वाले दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जयपुर, कोटा, चितौड़गढ़, इंदौर, उज्जैन, भोपाल, अहमदाबाद व वडोदरा की कनेक्टिविटी आसान हो जाएगी.

एक्सप्रेस-वे से मालढुलाई करीब 8-9 फीसदी तक कम होगी.

दूरी, समय और तेल की खपत कम होगी. विदेशी मुद्रा का होगा बचत.

दिल्ली के साथ यूपी और दर्जनभर शहरों और हरियाणा को भी दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से लाभ मिलेगा.

Posted By – Arbind Kumar Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें