Mumbai: भारत एक विशाल देश है, जहां हर शहर अपनी एक अलग पहचान और महत्व रखता है. पूरब से पश्चिम और उत्तर से दक्षिण तक फैले इन शहरों में कहीं सांस्कृतिक विरासत की झलक मिलती है तो कहीं आधुनिकता का मेल देखने को मिलता है. कुछ शहर ऐतिहासिक धरोहर के लिए प्रसिद्ध हैं तो कुछ अपने औद्योगिक विकास के लिए जाने जाते हैं. वहीं, कुछ शहर पर्यटन और शिक्षा का केंद्र माने जाते हैं, जबकि कुछ शहर महंगाई के लिए फेमस हैं.
भारत का सबसे महंगा शहर कौन सा है? (Which is Most Expensive City in India?)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत में कुल 4000 से भी अधिक शहर हैं, जिनमें से 300 शहरों में एक लाख से ज्यादा लोग रहते हैं. इनमें से कुछ शहर स्मार्ट सिटी और मैग्नेट सिटी के रूप में जाने जाते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत का सबसे महंगा (Which is Most Expensive City in India) शहर कौन सा है? यह जानकारी न केवल सामान्य ज्ञान के लिए बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए भी काफी महत्वपूर्ण हो सकती है.
मुंबई भारत का सबसे महंगा शहर (Mumbai is Most Expensive City in India)
भारत का सबसे महंगा शहर मुंबई है, जिसे अक्सर ‘सपनों का शहर’ कहा जाता है. 2024 में जारी मार्शल कॉस्ट ऑफ लिविंग सर्वे के अनुसार, मुंबई को भारत का सबसे महंगा शहर बताया गया. वैश्विक स्तर पर मुंबई का स्थान 136वां है. मुंबई भारत की आर्थिक राजधानी भी है, जहां देश की सबसे बड़ी कंपनियों, उद्योगों और कॉर्पोरेट हाउस का मुख्यालय स्थित है.

मुंबई आर्थिक और औद्योगिक हब
मुंबई को पहले बॉम्बे के (Mumbai was earlier known as Bombay) नाम से जाना जाता था. यह भारत का सबसे बड़ा और सबसे अधिक आबादी वाला महानगर है. मुंबई में देश का सबसे बड़ा शेयर बाजार है, जहां मुंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का मुख्यालय स्थित है. इसके अलावा, मुंबई में कई बड़े बैंक और वित्तीय संस्थान भी हैं, जो इसे भारत की वित्तीय धड़कन बनाते हैं.
फिल्म इंडस्ट्री का केंद्र मुबंई (Mumbai is Center of film industry)
मुंबई को भारतीय फिल्म इंडस्ट्री का गढ़ भी माना जाता है. बॉलीवुड, जो दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री में से एक है, मुंबई में ही स्थित है. देशभर के युवा यहां अपने सपनों को साकार करने के लिए आते हैं और इसी वजह से इसे ‘सपनों का शहर’ कहा जाता है. फिल्म सिटी, जुहू और बांद्रा जैसे इलाके फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के पसंदीदा स्थान हैं.

इसे भी पढ़ें: अगले 5 दिन कई राज्यों में भारी बारिश-आंधी और तूफान का अलर्ट
मुंबई में घूमने की जगहें
अगर आप मुंबई घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो यहां कई ऐतिहासिक और आधुनिक स्थल आपका इंतजार कर रहे हैं. गेटवे ऑफ इंडिया और मरीन ड्राइव से लेकर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस रेलवे स्टेशन और सिद्धिविनायक मंदिर तक, मुंबई में हर किसी के लिए कुछ न कुछ जरूर है. इसके अलावा, हाजी अली दरगाह, एलिफेंटा गुफाएं, फिल्म सिटी, जुहू चौपाटी और गिरगांव चौपाटी भी यहां के प्रमुख पर्यटन स्थलों में शामिल हैं.
महंगी लेकिन आकर्षक जिंदगी
हालांकि मुंबई भारत का सबसे महंगा शहर है, लेकिन यहां की जिंदगी हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करती है. यहां झोपड़पट्टियों से लेकर आलीशान इमारतें तक, हर वर्ग और तबके के लोग रहते हैं. यही विविधता और अनूठापन मुंबई को बाकी शहरों से अलग बनाता है.
इसे भी पढ़ें: गाजा में तबाही! इजरायल के भीषण हवाई हमलों में कई लोगों की मौत
अगर आप कभी मुंबई घूमने का प्लान बनाएं, तो इन खूबसूरत और ऐतिहासिक जगहों को जरूर एक्सप्लोर करें और इस सपनों के शहर की जीवंतता को महसूस करें. मुंबई का हर कोना अपनी कहानी कहता है और यहां की जिंदगी हर किसी के लिए कुछ न कुछ नया लेकर आती है.