27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

पैसा देने में भारत से आगे निकला कंगाल पाकिस्तान, खबर जानकार रह जाएंगे हैरान

MP Salary Hike: भारत में सांसदों के वेतन में आज बढ़ोतरी की गई है. कुछ दिनों पहले पाकिस्तान में सांसदों के वेतन में इजाफा किया गया था.

Audio Book

ऑडियो सुनें

MP Salary Hike: केंद्र सरकार ने 24 मार्च 2025 को संसद सदस्यों का वेतन बढ़ाने का निर्णय लिया है. सरकार द्वारा जारी एक नोटिफिकेशन के अनुसार, सांसदों के वेतन में 24 प्रतिशत की वृद्धि की गई है. जो 1 अप्रैल, 2023 से लागू होगी. इस वृद्धि के साथ ही सांसदों का मासिक वेतन अब 1.24 लाख रुपये हो जाएगा, जबकि पहले यह 1 लाख रुपये था. पाकिस्तान के सांसदों का भी भारी इजाफा हुआ है.

सांसदों के वेतन में बढ़ोतरी के बाद नया वेतन संरचना

नोटिफिकेशन के अनुसार, सांसदों का दैनिक भत्ता 2,000 रुपये से बढ़ाकर 2,500 रुपये कर दिया गया है. साथ ही, पूर्व सांसदों की पेंशन को 25,000 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 31,000 रुपये प्रति माह कर दिया गया है. इसके अलावा, पांच साल से अधिक की सेवा करने वाले पूर्व सांसदों के लिए प्रत्येक वर्ष के लिए अतिरिक्त पेंशन 2,000 रुपये से बढ़ाकर 2,500 रुपये प्रति माह कर दी गई है.

पाकिस्तान में सांसदों के वेतन में भारी बढ़ोतरी

पाकिस्तान के सांसदों के वेतन में भारत से कहीं अधिक वृद्धि की गई है. पाकिस्तान में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की सरकार ने इसी साल फरवरी में अपने सांसदों के वेतन में 138 प्रतिशत की भारी बढ़ोतरी की थी. इसके बाद, पाकिस्तान के सांसदों का मासिक वेतन 2,18,000 रुपये से बढ़कर 5,19,000 रुपये हो गया, जो भारतीय रुपए में लगभग 1,59,246 रुपये होता है.

पाकिस्तानी मंत्रियों के वेतन में भी भारी वृद्धि

न सिर्फ सांसदों, बल्कि पाकिस्तान सरकार ने अपने मंत्रियों, राज्य मंत्रियों और सलाहकारों के वेतन में भी भारी बढ़ोतरी की है. पाकिस्तान के मंत्रियों के वेतन में 188 प्रतिशत का इजाफा किया गया है, जिससे उनकी सैलरी में भी काफी उछाल आया है.

भारत और पाकिस्तान के सांसदों के वेतन में अंतर

भारत में जहां सांसदों के वेतन में 24 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है, वहीं पाकिस्तान में सांसदों के वेतन में 138 प्रतिशत की वृद्धि ने यह साबित कर दिया है कि दोनों देशों के सांसदों के वेतन में भारी अंतर है. पाकिस्तान में सांसदों का वेतन भारत के सांसदों से लगभग 35,000 रुपये ज्यादा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel