27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

MP: भोपाल में मिलिट्री की अहम बैठक, पीएम मोदी होंगे शामिल, थिएटराइजेशन पर रहेगा फोकस

भोपाल में पैरामिलिट्री फोर्स की हाईप्रोफाइल मीटिंग होने जा रही है. जानकारी के लिए बता दें यह पहली बार हो रहा है जब दिल्ली छोड़कर किसी अन्य राज्य में बैठक की जा रही है. इस मीटिंग में थल सेना, जल सेना और वायुसेना के अध्यक्षों के साथ पीएम मोदी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी शामिल होंगे.

Bhopal Military Meet: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पैरामिलिट्री की बैठक कल से ही शुरू हो गयी है. यहां कल शाम से ही सेना के बैंड की गूंज सुनाई देने लगी है. 30 मार्च से लेकर 1 अप्रैल तक शौर्य स्मारक पर शाम 06.30 से 7:00 बजे तक सेना का बैंड बजाया जाएगा. जानकारी के लिए बता दें हर बार यह मीटिंग देश की राजधानी दिल्ली में की जाती थी लेकिन, यह पहली बार है जब भोपाल में सेना की हाई प्रोफाइल मीटिंग होने जा रही है. इस बैठक में देश की तीनों सेनाओं के सेनाध्यक्षों के अलावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी सम्मिलित होने वाले हैं. सामने आयी जानकारी के मुताबिक भोपाल में परसो इस फौजी मेले का शुभारंभ सीएम शिवराज सिंह चौहान के हाथों हुआ.

थिएटराइजेशन पर फोकस

एक टॉप मिलिट्री कांफ्रेंस जो कल से भोपाल में शुरू हुआ और 1 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा संबोधित किया जाएगा, भविष्य के युद्धों से लड़ने के लिए अपने सैन्य संसाधनों के सर्वोत्तम उपयोग के लिए भारत के नए सिरे से ध्यान केंद्रित करेगा, परिचालन तत्परता इस मामले से परिचित अधिकारियों ने बताया कि- चीन के साथ लंबे समय से चल रहे सीमा विवाद की पृष्ठभूमि में सशस्त्र बलों और रक्षा निर्माण क्षेत्र में आत्मनिर्भरता हासिल करने में प्रगति हुई है. सामने आयी जानकारी के मुताबिक रूस-यूक्रेन वॉर और पूर्वी लद्दाख में मिलिट्री गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए इस बैठक का आयोजन किया गया है. भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में यह बैठक की जा रही है.

Also Read: ‘भारत लोकतंत्र की जननी’, जानिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के सामने अपने भाषण में पीएम मोदी ने क्या कहा?
तीन दिवसीय संयुक्त कमांडरों का सम्मेलन इन विषयों पर आधारित

तीन दिवसीय संयुक्त कमांडरों का सम्मेलन रेडी, रिसर्जेंट, प्रासंगिक विषय पर आधारित है. PMO ने एक बयान में कहा- सम्मेलन के दौरान, राष्ट्रीय सुरक्षा से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा, जिसमें सशस्त्र बलों में संयुक्तता और नाटकीयता शामिल है. सशस्त्र बलों की तैयारी और आत्मनिर्भरता प्राप्त करने की दिशा में रक्षा पारिस्थितिकी तंत्र में प्रगति की भी समीक्षा की जाएगी.

रिटायर्ड डायरेक्टर जनरल ने दी प्रतिक्रिया

एयर मार्शल अनिल चोपड़ा, रिटायर्ड डायरेक्टर जनरल, सेंटर फॉर एयर पावर स्टडीज ने बताया कि- थियेटराइजेशन, सशस्त्र बलों की परिचालन तत्परता और आत्मनिर्भरता इस समय सशस्त्र बलों के लिए सबसे महत्वपूर्ण मुद्दे हैं. हम इन सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ने की उम्मीद कर सकते हैं क्योंकि, पीएम मोदी खुद सशस्त्र बलों को मजबूत बनाने के निर्देश दे रहे हैं. सम्मेलन में भाग लेने वालों में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा कर्मचारियों के प्रमुख, तीन सेवा प्रमुख और सशस्त्र बलों के टॉप कमांडर भी शामिल हैं. अधिकारी रैंक से नीचे के कार्मिक भी सम्मेलन में हिस्सा लेंगे.

PMO ने दी जानकारी

PMO ने कहा- सेना, नौसेना और वायु सेना के सैनिकों, नाविकों और वायुसैनिकों के साथ समावेशी और अनौपचारिक बातचीत भी आयोजित की जाएगी, जो विचार-विमर्श में योगदान देंगे. PBOR ने 2021 में पहली बार संयुक्त कमांडरों के सम्मेलन में भाग लिया जब यह गुजरात के केवडिया में आयोजित किया गया था और इसमें पीएम मोदी ने भी हिस्सा लिया था. यह सम्मेलन ऐसे समय में हो रहा है जब सरकार त्रि-सेवा संगठनों के कमांडरों को तीन सेवाओं में से किसी के सेवा कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सशक्त बनाने के लिए संसद में एक विधेयक ला रही है- मौजूदा या भविष्य के संयुक्त कमांड या संस्थानों के तहत सेवारत – अनुशासन और कर्तव्यों का प्रभावी निर्वहन सुनिश्चित करना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें