14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

MP Bus Accident Latest Updates: मध्य प्रदेश बस हादसे में 50 पहुंची मृतकों की संख्या, बच्चों ने दिखायी बहादुरी, बचायी छह लोगों की जान

MP Bus Accident Latest Updates, Hindi News: मध्यप्रदेश के सीधी जिले में रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र में यात्रियों से भरी एक बस मंगलवार सुबह पुल से बाणसागर नहर में गिर गयी. एएनआई की खबर के अनुसार हादसे में 50 लोगों की मौत हो गयी.

  • मध्यप्रदेश में बस हादसा, नहर में गिरी बस

  • बस में सवार अधिकतर लोग मारे गये

  • बच्चों ने दिखाई बहुदुरी, 6 की बचायी जानी

MP Bus Accident Latest Updates, Hindi News: मध्यप्रदेश के सीधी जिले में रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र में यात्रियों से भरी एक बस मंगलवार सुबह पुल से बाणसागर नहर में गिर गयी. एएनआई की खबर के अनुसार हादसे में 50 लोगों की मौत हो गयी. वहीं, हादसे में 7 लोगों की जान बच गई है, जो तैरकर नहर से बाहर आने में सफल रहे. वहीं, एक लाश की तलाश अभी भी जारी है. वहीं, मरने वालों में 16 यात्री ऐसे हैं जिनकी उम्र 25 साल से कम है.

गौरतलब है कि बस हादसे के बाद से शवों की तलाश में बुधवार को दो और शव बरामद हुए थे. सीधी जिले की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजूलता पटले ने बताया,‘‘ मंगलवार देर रात को बंद किया गया बचाव अभियान बुधवार सुबह फिर शुरू किया गया और हमने दो और शव इस नहर से बरामद किये हैं. यह नहर बाणसागर बांध परियोजना का एक हिस्सा है.”

उन्होंने कहा कि इन दो शवों में से एक शव दुर्घटनास्थल से करीब 10 किलोमीटर दूर रीवा जिले के गोविन्दगढ़ पुलिस थाना इलाके से इस नहर के एक हिस्से से मिला. पटले ने बताया, ‘‘अब तक कुल 49 शव बरामद हुए हैं. करीब पांच और लोगों के लापता होने की आशंका है. इसलिए उनको ढूंढ़ने के लिए सीधी एवं रीवा के बीच इस (करीब 25 किलोमीटर लंबी) नहर में अभियान जारी है.”

अधिकारियों ने बताया कि राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) एवं पांच जिलों के स्थानीय प्रशासन के करीब 600 कर्मचारी मंगलवार सुबह से राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हैं. यह हादसा सीधी जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर दूर पटना गांव में मंगलवार सुबह करीब साढ़े सात बजे हुआ. हादसे के वक्त बस सीधी से सतना जा रही थी और नहर में करीब 25 फुट गहरा पानी था.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने घटना पर दुख जताया है. सीएम ने पीड़ित परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की सहायता राशि देने का एलान किया है. वहीं, पीएम ने भी पीड़ित परिजनों को दो-दो लाख रुपये देने की घोषणा की है. गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता भी दी जायेगी.

बच्चों ने दिखायी बहादुरी, बचायी छह की जान: नहर में गिरी बस के यात्रियों को बचाने के लिए वहां मौजूद एक बच्ची समेत पांच बच्चों ने अपनी जान की परवाह किये बगैर गहरे पानी में छलांग लगा दी और सात लोगों को खींच कर बाहर लाने में सफल रहे. हालांकि, उनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गयी, लेकिन छह यात्री सुरक्षित हैं. मध्य प्रदेश में बस हादसे तथा Latest News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ.

भाषा इनपुट के साथ

Posted by: Pritish sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें