8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

19 जुलाई से 13 अगस्त तक चलेगा संसद का मानसून सत्र, कोरोना महामारी को देखते हुए ऐसी है व्यवस्था

संसद का मानसून सत्र 19 जुलाई से शुरू होकर 13 अगस्त तक चलेगा. इस संबंध में लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि संसद का मानसून सत्र कुल 19 दिन का होगा. उन्होंने यह जानकारी आगामी सत्र को लेकर तैयारियों का जायजा लेते हुए दी.

संसद का मानसून सत्र 19 जुलाई से शुरू होकर 13 अगस्त तक चलेगा. इस संबंध में लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि संसद का मानसून सत्र कुल 19 दिन का होगा. उन्होंने यह जानकारी आगामी सत्र को लेकर तैयारियों का जायजा लेते हुए दी.

स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि संसद का सत्र सुबह 11 बजे से शुरू होगा और शाम छह बजे तक चलेगा. चूंकि कोरोना वायरस प्रकोप अभी भी जारी है, इसलिए संसद का सत्र सभी आवश्यक प्रोटोकॉल के साथ आयोजित किया जाएगा. सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने के लिए सांसदों के बैठने की उचित व्यवस्था की जा रही है.

ओम बिरला ने कहा कि सभी सदस्यों और मीडिया को कोविड -19 नियमों के अनुसार ही सदन में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. स्पीकर ने कहा, आरटीपीसीआर परीक्षण अनिवार्य नहीं है.

लेकिन हमारा उन सब से जिन्होंने कोरोना टीका नहीं लिया है यह आग्रह है कि वे टीका जरूर लें. इससे पहले यह जानकारी सामने आयी थी कि जिन्होंने कोरोना वैक्सीन का एक भी डोज नहीं लिया है उन्हें आरटीपीसीआर टेस्ट के बिना सदन में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी.

हालांकि जिन्होंने वैक्सीन नहीं लिया है उन्हें हर दो सप्ताह में कोरोना टेस्ट कराना होगा. यह नियम सांसदों के साथ-साथ उन सभी लोगों के लिए है जो सदन में प्रवेश करेंगे. जानकारी के अनुसार अब तक, लोकसभा के 444 सदस्यों और राज्यसभा के 218 सदस्यों को कोविड -19 का टीका लगाया गया है. कई सांसद जो कोरोना वायरस के संक्रमण से पीड़ित थे वे टीका नहीं ले पाये हैं.

Also Read: महाराष्ट्र में आज खत्म हो जायेगी वैक्सीन की खेप, स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, हमें तीन करोड़ खुराक की जरूरत

गौरतलब है कि कोरोना महामारी के कारण संसद का सत्र भी प्रभावित हुआ था, जिसकी वजह से कई अध्यादेश और बिल लंबित हैं, जिनपर इस सत्र में चर्चा होगी.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel