हैदराबाद: भारतीय जनता पार्टी के एक सांसद ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) पर एक विवादित बयान दे दिया है. निजामाबाद के बीजेपी सांसद अरविंद धर्मपुरी के इस बयान पर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ने और बयानबाजी तेज होने के आसार अभी से नजर आने लगे हैं.
सांसद अरविंद धर्मपुरी ने कहा है कि जब गीदड़ की मौत आती है, तो वह शहर की तरफ भागता है. केसीआर (तेलंगाना के मुख्यमंत्री) की राजनीतिक मौत आयी है, तो वह मोदी से ‘पंगा’ ले रहे हैं और मोदी सरकार के बारे में गलतबयानी कर रहे हैं.
बीजेपी सांसद अरविंद धर्मपुरी ने यह बयान तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के एक बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए दी. दरअसल, तेलंगाना के सीएम ने कहा था कि जब वह भारतीय जनता पार्टी का समर्थन नहीं करते हैं, तो वे (बीजेपी वाले) उन्हें (केसीआर को) राष्ट्रद्रोही बताना शुरू कर देते हैं.
Also Read: तेलंगाना के सीएम केसीआर अपने बेटे के लिए त्याग देंगे पद!, शपथ ग्रहण की तारीख का एलान जल्द
केसीआर ने यह भी कहा था कि भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ अगर कोई बोलता है, तो वे उन लोगों को अर्बन नक्सली कहना शुरू कर देते हैं. केसीआर ने आगे कहा- मैं एक साधारण सा सवाल पूछना चाहता हूं कि क्या केंद्र सरकार राज्य की सरकार से आधे पके चावल खरीदेगी या नहीं?
तेलंगाना राष्ट्र समिति के प्रमुख और तेलंगाना के सीएम केसीआर के इसी बयान पर बीजेपी सांसद ने उनके खिलाफ यह तीखा बयान दिया है. उन्होंने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और उसमें कहा कि जब गीदड़ की मौत आती है, तो वह शहर की तरफ भागता है. अब केसीआर (तेलंगाना के सीएम) की राजनीतिक मौत आयी है, तो वह मोदी से ‘पंगा’ ले रहे हैं.
Posted By: Mithilesh Jha

