23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना महामारी के बीच फ्री फूड का तोहफा दे रही मोदी सरकार

Coronavirus के महामारी के बीच केन्द्र सरकार ने आम जनता को फ्री फूड का तोहफा दिया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मोदी सरकार इस महामारी में देश की जनता के साथ है. हमने लोगों की सुविधा के लिए कुछ निर्णय लिया है, जिससे आम जनता पर कोरोनावायरस के महामारी का बोझ न पड़े.

नयी दिल्ली : कोरोनावायरस के महामारी के बीच केन्द्र सरकार ने आम जनता को फ्री फूड का तोहफा दिया है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मोदी सरकार इस महामारी में देश की जनता के साथ है. हमने लोगों की सुविधा के लिए कुछ निर्णय लिया है, जिससे आम जनता पर कोरोनावायरस के महामारी का बोझ न पड़े.

1. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा करते हुए कहा कि उज्ज्वला योजना के तहत आठ करोड़ बीपीएल परिवारों को तीन महीने तक फ्री सिलेंडर मिलेगा.

2. 20 करोड़ महिला जनधन खाताधारकों को 500 रुपये प्रति महीने अगले तीन महीने तक सरकार द्वारा दिया जायेगा.ेल परिवर

3. अगल तीन महीने तक देश के 80 करोड़ परिवार के हर व्यक्ति को पांच किलो चावल और एक किलो दाल मिलेगा

4. कोरोनावायरस से लड़ने वाले ‘कमांडोज’ को सरकार 50लाख रुपये की मेडिकल बीमा देगी.

5. मनरेगा मजदूरों के लिए सरकार अलग से व्यवस्था की है. मनरेगा के तहत काम करने वाले मजदूरों की मजदूरी राशि बढ़ाई जायेगी. देश में 7.45 करोड़ मनरेगा मजदूर हैं.

6. सरकार ने कोरोनावायरस के इस महामारी में बुजुर्ग, विधवा और दिव्यांगों को 1000 रुपये पेंशन राशि देगी. देश में तकरीबन तीन करोड़ इसके लाभार्थी हैं.

7. किसानों को डायरेक्ट बेनिफिट स्कीम के तहत अप्रैल के पहले सप्ताह में 2000 रुपये की राशि सरकार देगी. देश में तकरीबन छह करोड़ किसान इस योजना का लाभ पा रहे हैं.

8. असंगठित क्षेत्र के मजदूरों के लिए सरकार ने 31,000 करोड़ रुपये के वेलफेयर फंड का प्रावधान किया है. यह पैसा प्रभावित मजदूरों के लिए खर्च किया जायेगा.

9. सरकार ने पीएफ पैसा निकालने की शर्तों में ढील दी है. पीएफ खाताधारक अब 75 प्रतिशत राशि निकाल सकते हैं

10. सेल्फ हेल्प ग्रुप को दीन दयाल योजना के तहत 10 लाख की जगह 20लाख रुपये की ऋण बिना गारंटी दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें