13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

COVID-19 Fatality Rate : पहले लॉकडाउन से अबतक मृत्युदर 2.15, रिकवरी रेट बढ़कर 64.53 हुआ

COVID-19 Fatality Rate : देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से होने वाली मौत का प्रतिशत 2.15 प्रतिशत हो गया है, जो पहले लॉकडाउन से लेकर आजतक में न्यूनतम है. देश में इस बीमारी के कारण होने वाली मौत का प्रतिशत लगातार गिरा है, जून मध्य में यह 3.33 प्रतिशत था जो अब 2.15 हो गया है. उक्त जानकारी आज स्वास्थ्य मंत्रालय के तरफ से दी गयी है.

नयी दिल्ली : देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से होने वाली मौत का प्रतिशत 2.15 प्रतिशत हो गया है, जो पहले लॉकडाउन से लेकर आजतक में न्यूनतम है. देश में इस बीमारी के कारण होने वाली मौत का प्रतिशत लगातार गिरा है, जून मध्य में यह 3.33 प्रतिशत था जो अब 2.15 हो गया है. उक्त जानकारी आज स्वास्थ्य मंत्रालय के तरफ से दी गयी है.

देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से अबतक लगभग 11 लाख लोग स्वस्थ हो चुके हैं. पिछले 24 घंटे में 36 हजार 569 मरीज स्वस्थ हुए हैं. देश में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है और अब यह 64.53 प्रतिशत हो गया है.

देश में आज एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 57,118 मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले 16,95,988 हो गए जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या भी बढ़कर 10,94,374 हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में 764 लोगों की मौत के बाद इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 36,511 हो गई है.

देश में फिलहाल 5,65,103 संक्रमित मरीज उपचाररत हैं. आंकड़ों के मुताबिक कोविड-19 मरीजों के स्वस्थ होने की दर 64.53 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर और घटकर 2.15 प्रतिशत रह गई है. यह लगातार तीसरा दिन है जब कोविड-19 के मामले 50,000 से ज्यादा सामने आए हैं. संक्रमण के कुल मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं. आईसीएमआर के मुताबिक, 31 जुलाई तक 1,93,58,659 नमूनों की जांच की गई है जिनमें से 5,25,689 नमूनों की जांच शुक्रवार को की गई.

राजधानी दिल्ली में एक अगस्त से नये सिरे से सीरो-प्रीविलेंस सर्वे शुरू हुआ है. पांच दिन तक चलने वाले इस सर्वे में सभी जिलों और विभिन्न तबके के लोगों को शामिल किया जाएगा. दिल्ली में कोविड-19 की समग्र स्थिति का पता लगाने के लिए यह सर्वे किया जा रहा है. आज से शुरू हुए इस सर्वे में उत्तर दिल्ली और उत्तर-पश्चिम दिल्ली सहित चार जिलों से नमूने लिये जाएंगे.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें