26 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Manish Sisodia CBI Raids: केंद्र और आम आदमी पार्टी के बीच इन 4 मुद्दों को लेकर बढ़ी तकरार!

Manish Sisodia CBI Raids: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केंद्र द्वारा उनके डिप्टी सीएम को निशाना बनाया गया है. केजरीवाल ने ट्वीट किया, पहले भी कई जांच और रेड हुईं. कुछ नहीं निकला और अब भी कुछ नहीं निकलेगा.

Manish Sisodia CBI Raids: केंद्र के साथ कड़वे विवाद के बाद पिछले महीने वापस ली गई आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार की शराब नीति से जुड़े आरोपों को लेकर सीबीआई की टीम ने शुक्रवार की सुबह दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पहुंची. वहीं, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केंद्र द्वारा उनके डिप्टी सीएम को निशाना बनाया गया है.

केजरीवाल का ट्वीट

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सीबीआई की छापेमारी उनके मंत्रियों के अच्छे प्रदर्शन का परिणाम है, जिसकी विश्व स्तर पर सराहना की जा रही है. केजरीवाल ने ट्वीट किया, CBI का स्वागत है. पूरा सहयोग करेंगे. पहले भी कई जांच और रेड हुईं है. कुछ नहीं निकला और अब भी कुछ नहीं निकलेगा. केजरीवाल ने कहा, जिस दिन अमेरिका के सबसे बड़े अखबार NYT के फ्रंट पेज पर दिल्ली शिक्षा मॉडल की तारीफ और मनीष सिसोदिया की तस्वीर छपी, उसी दिन मनीष के घर केंद्र ने सीबीआई भेजी.

बीजेपी का मुख्य निशाना अरविंद केजरीवाल: राघव चड्ढा

आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा ने कहा कि बीजेपी का मुख्य निशाना अरविंद केजरीवाल हैं, क्योंकि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकल्प के रूप में उभरे हैं. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का एकमात्र एजेंडा केजरीवाल को खत्म करना है. आप के नंबर दो नेता के खिलाफ सीबीआई की तलाशी तब हुई, जब केजरीवाल ने मेक इंडिया नंबर 1 मिशन के साथ राष्ट्रीय स्तर पर जाने की अपनी योजना की घोषणा की. एक ऐसा कदम है, जो उन्हें 2024 में बीजेपी और पीएम मोदी के लिए मुख्य चुनौती के रूप में पेश करता है. वहीं, AAP नेता संजय सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के उभरते बड़े सियासी चेहरे ने पीएम की नींद हराम कर दी है.

दिल्ली शराब नीति

आम आदमी पार्टी का कहना है कि आज के छापे में नई दिल्ली शराब नीति शामिल है, जिसे नौ महीने बाद 30 जुलाई को खत्म कर दिया गया था. इधर, केंद्र का आरोप है कि केजरीवाल सरकार ने उस नीति को लागू करते हुए नियमों का उल्लंघन किया, जिसमें शराब की बिक्री निजी खिलाड़ियों को सौंप दी गई थी. साथ ही सरकार द्वारा संचालित आउटलेट बंद कर दिए गए थे. मनीष सिसोदिया ने कहा कि नीति भ्रष्टाचार से निपटने और शक्तिशाली शराब माफिया से लड़ने के लिए है.

पंजाब चुनाव

आम आदमी पार्टी का आरोप है कि इस साल की शुरुआत में पंजाब चुनाव में शानदार जीत के बाद बीजेपी के हमले बढ़े है. आप ने कहा कि इस जीत ने देश में केजरीवाल के बढ़ते कद को दिखाया. राघव चड्ढा ने कहा कि पहले वे मोदी बनाम कौन कहते थे. पंजाब जीतने के बाद अब वही लोग मोदी बनाम केजरीवाल कहते दिख रहे हैं. राघव चड्ढा ने कहा कि केजरीवाल और आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय विकल्प के रूप में उभर रहे हैं. स्वतंत्र भारत में सबसे तेजी से बढ़ने वाली पार्टी AAP है और इसके नेता अरविंद केजरीवाल हैं. भाजपा और पीएम मोदी घबरा रहे हैं.

फ्री बिजली…

बीजेपी और आप ने हाल ही में पीएम मोदी के राजनीतिक दलों पर वोट जीतने का वादा करने पर ताना मारा, जिसे उन्होंने रेवड़ी संस्कृति के रूप में वर्णित किया. अरविंद केजरीवाल ने यह कहते हुए पलटवार किया कि जिन लोगों को मदद की जरूरत है, उन्हें लाभान्वित करने वाली योजनाओं को मुफ्त नहीं कहा जा सकता है.

रोहिंग्या

सीबीआई की छापेमारी से पहले सबसे हालिया फ्लैश प्वाइंट म्यांमार के रोहिंग्या शरणार्थियों और केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी के ट्वीट पर केंद्रित था, जिसमें राजधानी में उनके लिए घरों की घोषणा की गई थी. दिल्ली सरकार ने केंद्र पर राजधानी में रोहिंग्याओं को स्थायी घर देने की कोशिश करने का गुप्त रूप से प्रयास करने का आरोप लगाया. दूसरी ओर, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आप प्रशासन पर उस इलाके को डिटेंशन सेंटर घोषित करने के लिए अपने पैर खींचने का आरोप लगाया, जहां वे रहते हैं. मनीष सिसोदिया ने घोषणा की थी कि दिल्ली सरकार अवैध रूप से रोहिंग्याओं को दिल्ली में बसाने की साजिश को अनुमति नहीं देगी.

Also Read: Explainer: बुखार की गोली Dolo-650 बनाने वाली कंपनी विवादों में क्यों? जानें पूरा मामला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें