16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लॉकडाउन में तरबूज और प्याज बेचते हुए मुंबई से पहुंच गया प्रयागराज

अंधेरी ईस्ट के आजाद नगर में प्रेम प्रकाश का घर है वहां बहुत घनी बस्ती है और कोरोना फैलने का खतरा भी वहां अधिक था. उसने देखा कि लॉकडाउन के बीच व्‍यापारी बनकर अपने पैतृक घर पहुंचा जा सकता है.

इसी से जुड़ा प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र के कुटवा मुबारकपुर इलाके का एक दिलचस्प मामला सामने आ रहा है. यहां मुंबई एयरपोर्ट में फोर्थ क्लास में काम करने वाले प्रेम प्रकाश पांडेय लॉकडाउन होने के बाद वहां फंस गए. प्रेम प्रकाश पांडेय मुंबई के अंधेरी ईस्ट के आजाद नगर में जहां रहते थे, वहां घनी आबादी है. इसे देखते हुए कोरोना का खतरा भी बढ़ रहा था. तभी लॉकडाउन में इक्कीस दिन गुजारने के बाद प्रेम प्रकाश ने एक दिलचस्प आइडिया खोजा और व्यापारी बनकर घर आने की तरकीब सोची. अंधेरी ईस्ट के आजाद नगर में प्रेम प्रकाश का घर है वहां बहुत घनी बस्ती है और कोरोना फैलने का खतरा भी वहां अधिक था. उन्होंने देखा कि लॉकडाउन के बीच व्‍यापारी बनकर अपने पैतृक घर पहुंचा जा सकता है.

आखिरकार प्रेम ने व्यापारी बनकर घर पहुंचने का फैसला किया. 17 अप्रैल को मुंबई से प्रयागराज के पिंपलगांव के लिए आने योजना पर उसने काम करना शुरू किया.उसने 10 हजार रुपये में 1,300 किलो तरबूज खरीदा और उसे मिनी ट्रक पर लोड कराया. फ‍िर उसने पिंपलगांव में 40 किलोमीटर पैदल चलकर वहां प्याज के बाजार का अध्ययन किया और 2.32 लाख रुपये में 25,520 किलो (9.10 रुपये प्रति किलो) अच्छी क्वालिटी का प्याज खरीदा. बकौल पांडेय मिनी ट्रक को 77,500 रुपये के भाड़े पर लिया गया था. प्रेम प्रकाश पांडेय का कहना है कि वे सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रख रहे हैं लेकिन परिवारवालों का मानना है कि उनके इस कदम से पूरे घर के लोग सकते में हैं.

पांडेय ने बताया कि वह 23 अप्रैल को प्रयागराज पहुंचे तो ट्रक लेकर सीधे मुंडेरा मंडी पहुंचे जहां उन्‍होंने गाड़ी पर लदे माल को बेचने की कोशिश की. उन्‍होंने कहा कि अढ़तिया ने माल का नकद भुगतान करने से मना कर दिया तो वह प्याज लदा ट्रक लेकर सीधे अपने गांव कोटवा पहुंच गए और घर पर ही पूरा माल उतरवाया. उन्होंने बताया कि अभी बाजार में सागर का प्याज आ रहा है. चूंकि लॉकडाउन के चलते भाव कम है लेकिन इसके खुलने पर उन्हें प्याज की अच्‍छी कीमत मिल जाएगी. उन्होंने बताया कि मैंने मुंबई से यहां आने की सूचना धूमनगंज थाना में पुलिस को दे दी है. मेडिकल जांच के बाद पांडेय को क्‍वारंटाइन में रहने को कहा गया है.

Shaurya Punj
Shaurya Punj
रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. धर्म और ज्योतिष मेरे प्रमुख विषय रहे हैं, जिन पर लेखन मेरी विशेषता है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी सक्रिय भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है. 📩 संपर्क : [email protected]

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel