10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिंघु बॉर्डर में पंजाब के युवक की बेरहमी से हत्या, निहंगों ने ली जिम्मेदारी, संयुक्त किसान मोर्चा ने दिया बयान

सिंघु बॉर्डर के समीप कुंडली में शुक्रवार की तड़के उस समय अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया, जब संयुक्त किसान मोर्चा के मुख्य मंच के पास एक शव लटका हुआ पाया गया.

नई दिल्ली : किसानों के आंदोलन स्थल सिंघु बॉर्डर पर एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई. हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद उसके शव को किसानों के मंच के पास लाकर लटका दिया गया. मारे गए युवक का एक हाथ भी काट दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, युवक पर गुरुग्रंथ साहिब की बेअदबी करने का आरोप है. हालांकि, इसे किसानों के आंदोलन को बदनाम करने की साजिश भी बताया जा रहा है. खबर है कि सिंघु बॉर्डर पर मर्डर के बाद संयुक्त किसान मोर्चा ने आपात बैठक बुलाई है.

इस निर्मम हत्या मामले की निहंगों के समूह ने जिम्मेदारी ले ली है. टेलीविजन चैनल आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक, निहंगों ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है. वहीं, संयुक्त किसान मोर्चा ने इस मामले में बयान जारी कर कहा है कि उसका निहंगों से कोई लेना-देना नहीं है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, युवक की पहचान कर ली गई है. उसका नाम लखवीर सिंह है और वह पंजाब के तरणतारण का रहने वाला है और मजदूरी का काम करता है. टीवी चैनल रिपोर्ट के अनुसार, करीब छह साल पहले उसे किसी ने गोद लिया था, जब उसके पिता की मौत हो गई थी. रिपोर्ट में कहा गया है कि जिस स्थान पर इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया है, वहां पर किसी बाहरी आदमी को जाना संभव नहीं है.

सोनीपत के डीएसपी हंसराज ने मीडिया को बताया कि थाना कुंडली में सूचना मिली कि जो किसान आंदोलन चल रहा है उसकी स्टेज के पास एक व्यक्ति के हाथ पैर काटकर लटकाया हुआ है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों से पूछताछ की परन्तु अभी कुछ खुलासा नहीं हो पाया है. अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज़ की गई. जांच जारी है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हत्या की इस वारदात को शुक्रवार सुबह पांच अंजाम दिया गया. सिंघु बॉर्डर के समीप कुंडली में शुक्रवार की तड़के उस समय अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया, जब संयुक्त किसान मोर्चा के मुख्य मंच के पास एक शव लटका हुआ पाया गया. शव का एक हाथ कटा हुआ था. उसके हाथ की हथेली काटकर अलग कर दी गई है और गर्दन पर भी धारदार हथियार से वार के निशान मिले हैं. वारदात की जानकारी मिलने पर कुंडली के थाना प्रभारी मौके पर पहुंच गए हैं. हालांकि, अभी तक युवक की पहचान नहीं की जा सकी है.

मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, युवक पर आरोप है कि उसे किसी ने साजिश के तहत यहां भेजा है. इसके लिए उसे पैसे भी दिए गए. यहां पहुंचकर उसने पवित्र गुरुग्रंथ साहिब का अंग-भंग कर दिया. इसकी जानकारी मिलने पर उसे पकड़ लिया गया और घसीटते हुए उसे पास के ही एक ट्रैक्टर एजेंसी के पास ले जाया गया.

Also Read: दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर पुलिसकर्मियों से मारपीट पर BKU नेता राकेश टिकैत ने कहा- ”किसान हिंसा में शामिल नहीं होते”

मीडिया रिपोर्ट्स में तो यह भी बताया जा रहा है कि युवक को घसीटने से लेकर पूछताछ करने तक का वीडियो तैयार किया गया है. बताया यह भी जा रहा है कि किसानों के मंच पर युवक के शव को लटकाने के बाद कुछ लोग उसे नीचे उतारने भी नहीं दे रहे थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा और उसे सिविल अस्पताल भेजा गया. मीडिया की रिपोर्ट्स में यह भी बताया जा रहा है कि युवक का शव मिलने के बाद सिंघु बॉर्डर पर हंगामा भी शुरू हो गया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel