18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शोकॉज पर आलापन का जवाब- ‘जो मुख्यमंत्री ने कहा वो किया’, BJP ने बताया ममता के घोटालों का ‘राजदार’

Bengal Politics Latest Update: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मुख्य सलाहकार आलापन बंद्योपाध्याय ने केंद्र सरकार के शोकॉज का जवाब दे दिया है. प्रभात खबर को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक आलापन बंद्योपाध्याय ने केंद्र सरकार को भेजे गए अपने जवाब में कहा है कि उन्हें जैसा सीएम ममता बनर्जी ने करने को कहा था, उन्होंने वैसा ही किया है. इसके पहले केंद्र सरकार ने तत्कालीन मुख्य सचिव आलापन बंद्योपाध्याय से 31 मई को शोकॉज पूछा था. उनसे पूछा गया था आखिर उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जाए?

Bengal Politics Latest Update: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के मुख्य सलाहकार आलापन बंद्योपाध्याय ने केंद्र सरकार के शोकॉज का जवाब दे दिया है. प्रभात खबर को मिली एक्सक्लूसिव जानकारी के मुताबिक आलापन बंद्योपाध्याय ने केंद्र सरकार को भेजे गए अपने जवाब में कहा है कि उन्हें जैसा सीएम ममता बनर्जी ने करने को कहा था, उन्होंने वैसा ही किया है. इसके पहले केंद्र सरकार ने तत्कालीन मुख्य सचिव आलापन बंद्योपाध्याय से 31 मई को शोकॉज पूछा था. उनसे पूछा गया था आखिर उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की जाए?

वो प्रधानमंत्री की बैठक में उपस्थित थे, जहां मुख्यमंत्री ने पीएम को चक्रवात से हुए नुकसान के बारे में रिपोर्ट सौंपी. इसके बाद मुख्यमंत्री ने उन्हें अपने साथ आने को कहा और वो राज्य के मुख्य सचिव होने के नाते मुख्यमंत्री के निर्देश को नजरअंदाज नहीं कर सकते थे.

आलापन बंद्योपाध्याय के जवाब का एक हिस्सा

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के मुख्य सलाहकार आलापन बंद्योपाध्याय ने केंद्र सरकार के शोकॉज के जवाब में अपनी बातें रखी हैं. उन्होंने कहा है कि जिस दिन पीएम मोदी का पश्चिम बंगाल का दौरा था, उसी दिन वो सीएम ममता बनर्जी के साथ यास चक्रवात प्रभावित उत्तर 24 परगना समेत कई इलाकों के हवाई दौरे पर थे. यहां तक कि सीएम ममता बनर्जी के आदेश पर वो यास चक्रवात के गुजरने के बाद इलाके में हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए दीघा भी गए थे.

Also Read: ममता के चहेते आलापन पर भ्रष्टाचार के आरोप, राज्यपाल से मिले नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी, जांच करने की मांग

आलापन बंद्योपाध्याय के मुद्दे पर नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने सीएम ममता बनर्जी पर बड़ा हमला बोला है. शुभेंदु अधिकारी ने कहा है कि कोरोना नियंत्रण समेत कई मामलों में जमकर भ्रष्टाचार किया गया है. इन मामलों में आलापन बंद्योपाध्याय सीएम ममता बनर्जी के राजदार की भूमिका में हैं. उन्हें टीएमसी के कई घोटालों की सारी जानकारी है. वो कई अनियमितताओं को भी जानते हैं. लिहाजा, पश्चिम बंगाल की ममता सरकार आलापन बंद्योपाध्याय को बचा रही है. शुभेंदु अधिकारी का बयान उस वक्त आया है, जब ममता बनर्जी कई बार कह चुकी हैं कि केंद्र की मोदी सरकार बदले की भावना के तहत पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ काम कर रही है.

कोरोना नियंत्रण समेत कई मामलों में जमकर भ्रष्टाचार किया गया है. इन मामलों में आलापन बंद्योपाध्याय सीएम ममता बनर्जी के राजदार की भूमिका में हैं. उन्हें टीएमसी के कई घोटालों की सारी जानकारी है. वो कई अनियमितताओं को भी जानते हैं.

शुभेंदु अधिकारी, नेता प्रतिपक्ष और BJP विधायक

Also Read: ममता बनर्जी के चहेते IAS आलापन बंद्योपाध्याय के खिलाफ होगी कार्रवाई? क्या कहते हैं विशेषज्ञ

बता दें 28 मई को पीएम नरेंद्र मोदी यास चक्रवात के बाद पैदा हुए हालात का जायजा लेने के लिए ओड़िशा और पश्चिम बंगाल पहुंचे थे. बंगाल के कलाईकुंडा में पीएम मोदी ने यास चक्रवात से हुए नुकसान को लेकर समीक्षा बैठक की थी. इस मीटिंग में ना तो सीएम ममता बनर्जी शामिल हुई थीं और ना ही तत्कालीन मुख्य सचिव आलापन बंद्योपाध्याय. इसके बाद केंद्र सरकार ने आलापन बंद्योपाध्याय को दिल्ली तलब किया था. वो दिल्ली नहीं गए और 31 मई को रिटायरमेंट ले लिया था. बड़ी बात यह है कि उन्हें तीन महीने का एक्सटेंशन भी मिला था. दूसरी तरफ रिटायरमेंट के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आलापन बंद्योपाध्याय को सीएम का मुख्य सलाहकार नियुक्त कर दिया था. इसके बाद केंद्र सरकार ने आलापन बंद्योपाध्याय से शोकॉज पूछ लिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें